Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोरोनाकाल में दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए विधायक नीरज बोरा, नगर निगम को सौंपे 4 नये सैनिटाइजेशन टैंकर

Published

on

Loading

लखनऊ। भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने विकराल रूप ले चुकी महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा मैं सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित 4 नये सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को सौंपा, पूर्व में 5 दिये थे, कुल 9 ट्रैक्टर टैंकर सैनेटाईजेशन हेतु विधायक निधि से अब नगरनिगम लखनऊ के पास हो गए। डा0 बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियर कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी 9 टैंकरों को रवाना किया।

भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जारी है। हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। डा बोरा ने बताया कि शुक्रवार से ही सभी टैंकर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे। पेशे से चिकित्सक विधायक डा0 बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अब 9 टैंकर की व्यवस्था हो गई है। जिससे क्षेत्र के सभी 20 वार्डों की हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। 7 टैंकर जोन 3 और 2 टैंकर जोन 6 के क्षेत्रों में लगाए गए हैं। गौरतलब हो कि वर्ष 2020 में विधायक डा0 बोरा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजिंग हेतु ट्रैक्टर सहित पांच सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को दिया था।


विधायक डा बोरा ने सभी से कोरोना के बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की, साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के घर पर जाकर निःशुल्क दवायें भी पहुंचायी जा रही हैं। इस मौके पर जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोन 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा, सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपेंद्र भास्कर, राजस्व निरीक्षक विवेक मिश्रा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद रूपाली गुप्ता, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, रामकिशोर लोधी, अतुल मिश्रा, अमित सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मोहिनी दुबे हत्याकांड: IAS के ड्राइवर ने भाई और साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या के आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है। इस पूरी वारदात को देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश, उसके भाई रवि और एक साथी रंजीत ने अंजाम दिया था।

मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी। तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। पुलिस टीम अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बता दें कि इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस को पहले भी ड्राइवरों पर ही शक था। कई पुख्ता सुबूत इस ओर इशारा कर रहे थे। दोनों चालकों रवि और अखिलेश से सोमवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। दोनों के अलावा और भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। हत्यारों ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली थी। वहीं, सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान भी हो गई थी।

 

Continue Reading

Trending