Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

विचित्र बीमारी से दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन प्रभावित

Published

on

विचित्र बीमारी, दो लोगों की मौत, डेढ़ दर्जन प्रभावित, विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा

Loading

– इलाज के लिए जिला अस्पताल मे किए भर्ती
-बीमारी के बाद मचा हड़कंप, सीएमओ टीम के साथ पहुंचे गाँव
मनोज तिवारी
हरदोई। जिले के विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा मे विचित्र बीमारी की चपेट मे आकर दो लोगों ने दम तोड़ डिया जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग प्रभावित हो गए। प्रभावित लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ का निजी अस्पतालों मे इलाज किया जा रहा है। जानकारी पर स्वास्थ्य महकमे मे हड़कंप मच गया। सीएमओ ने टीम के साथ गाँव का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के विकास खंड हरियांवा के कुरसेली गाँव के उप गाँव बोझवा मे विचित्र बीमारी फैल गई जिसने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपनी चपेट मे ले लिया। इस बीमारी की चपेट मे दो दिनों मे दो लोगों की मौत हो गयी। रविवार को गाँव के सुरेश (45) पुत्र रामेश्वर को विचित्र बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला आस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गयी।

मंगलवार की सुबह गाँव के ही अरविंद (35) पुत्र देशराज को भी विचित्र बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला आस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। परिजन उसके शव को घर ले गए। इसी बीच गाँव मे कई लोग विचित्र बीमारी की चपेट मे आ गए जिससे हड़कंप मच गया। गाँव की प्रधान रामलली के पुत्र अनिल कुमार ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को दी तो विभाग मे हड़कंप मच गया।

विभाग के द्वारा गाँव मे एंबुलेंस भेजकर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। कुछ लोग अपने अपने साधनों से निजी अस्पतालों मे चले गए। जिला अस्पताल मे अर्चना (22) पत्नी कौशल अंकित (14) पुत्र महेन्द्रपाल हेमनाथ (42) पुत्र सूबेदार अंजली (11) पुत्री सत्यनाम आकाश (11) पुत्र सुरजपाल संजय (28) पुत्र श्रीपाल राजरानी (22) पत्नी मिश्रा राजेश (24) तारावती (25) आदि का इलाज किया गया। जानकारी पाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीके गुप्ता टीम के साथ मौके पहुंचे। सीएमओ ने बताया की हालत सामान्य हैं। गाँव मे फिलहाल हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है।

Continue Reading

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending