Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना की दवा को लेकर इस समय बाबा रामदेव चर्चा में हैं। बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवा का ट्रायल कोरोना मरीजों पर किया गया है। इस दवा के ट्रायल में सामने आया कि 69 फीसदी कोरोना के मरीज 3 दिन में रिकवर हुए। वहीं, 7 दिन तक दवा देने पर 100 फीसदी रिकवरी रेट रहा।

पतंजलि ने कोरोना से लड़ने के लिए तीन दवाओं की एक किट लॉन्च की, जिसमें अणु तेल, श्वासारि वटी और टेबलेट के रूप में कोरोनिल शामिल है।हालांकि, आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की ओर से पेश किए गए कोरोना की इस दवा पर रोक लगा दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार और राजस्थान ने भी इस दवा पर रोक लगा दी है।

फिलहाल आज हम आपको बाबा रामदेव के पतंजलि की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। पतंजलि ने साल 2016-17 में 10216 करोड़ (US $ 0 1.4 बिलियन) का वार्षिक कारोबार किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पतंजलि 2018 तक भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों (द ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट) की सूची में 13 वें स्थान पर था और एफएमसीजी श्रेणी में पहले स्थान पर था। हालांकि, कंपनी ने कभी अपना शुद्ध लाभ नहीं बताया। “2018-19 में, पतंजलि आयुर्वेद ने अकेले 8,329 करोड़ रुपये के राजस्व की रिपोर्ट के बारे में खुलासा किया था।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending