Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हमेशा पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन ने कहा-सुन लो…आएंगे तो मोदी जी ही!

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार द्वारा हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लेना सुर्खियों में बना रहा। इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जिसको लेकर विरोधियों ने उनपर जमकर निशाना साधा। इस इंटरव्यू का एक स्पूफ पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बनाया है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होते-होते यह वीडियो अब पाकिस्तान तक जा पहुंचा है जहां इसे पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए दिखाया जा रहा है। इस पर नाराज श्याम रंगीला ने अब अपना रिएक्शन दिया है। इसके लिए उन्होंने अपना एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है।

श्याम रंगीला ने वीडियो में कहा, ”दोस्तों नमस्कार, मैं हूं श्याम रंगीला। तीन चार दिन पहले आपने नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू पर हमारा एक स्पूड वीडियो देखा होगा। इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने एंजॉय किया है। इसे कांग्रेस वालों ने एंजॉय किया। आम आदमी पार्टी वाले ने एंजॉय किया। या मोदी जी के जो भी विरोधी है सबने  इसे एंजॉय  किया और शेयर किया। और हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है कोई भी शेयर करो कोई भी देखो हमने इसे मनोरंजन के लिए बनाया था।”

”जैसे हम बीजेपी का मजाक उड़ाते हैं वैसे ही हम कांग्रेस का भी मजाक उड़ाते हैं क्योंकि हम कॉमेडियन और हमारा काम ही कॉमेडी करना है। देश के अंदर कोई भी इसे शेयर करे मुझे इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। लेकिन फर्क तब पड़ता है जब पाकिस्तान की मीडिया उस वीडियो को दिखाती है। मुझे बहुत बुरा लगा जब पाकिस्तान की मीडिया ने वो वीडियो दिखाया और ऐसे दिखाया जैसे कि हम मोदी जी को चाहते नहीं हैं। जैसे हम मोदी जी से परेशान हो गए हैं लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ था नहीं।”

”जिस चैनल में वीडियो दिखाया गया उसका नाम है अब तक। भारतीय चैनल का नाम आज तक है और आपने उस नाम को कॉपी करते हुए अपने चैनल का नाम रखा है। आप मुझसे सुन लो मैं ही श्याम रंगीला हूं। मैं कह रहा हूं जिस तरह से आपको मोदी जी से एलर्जी है लेकिन सुन लो आएंगे तो मोदी जी ही। हमने कांग्रेस को लेकर भी वीडियो बनाया है लेकिन उनका वीडियो तो कभी नहीं दिखाया। आपने मोदी जी का ही क्यों दिखाया क्योंकि आपको मोदीजी से एलर्जी है। मुझे बड़ा अच्छा लगता है कि कोई तो है जिससे पाकिस्तान को एलर्जी है”

”राहुल गांधी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू आप बहुत जल्द देखेगो। अगर पाकिस्तान की मीडिया में उस वीडियो को दिखाया तो मैं वादा करता हूं कि मेरा वोट राहुल गांधीजी को जाएगा। मोदीजी का वीडियो पाकिस्तान में दिखाया गया। अगर इससे किसी को कोई ठेस पहुंता है तो मैं माफी मांगता हूं।”

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending