Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

देहरादून के होटल सैफरॉन लीफ में मिस्टर और मिस इंडिया का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च

Published

on

Loading

देहरादून। देहरादून के होटल सैफरॉन लीफ में गुरूवार को मिस्टर और मिस इंडिया 2019  के फर्स्ट लुक को लेकर प्रेसवार्ता की गई। आयोजित प्रेसवार्ता में  “मिस्टर और मिस इंडिया 2019”  प्रतियोगिता में दिए जाने वाले क्राउन एवम ट्राफी का भी लोकार्पण किया गया साथ ही साथ प्रतिभागियों को भी पहली बार लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया।

विदित हो कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। इस दौरान आयोजक डिज़ाइनर सूफी शाबरी ने कहा कि जो युवक युवतियां मॉडलिंग में नाम कमाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

युवाओं को फैशन के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे जीवन एक प्रकाशमय पथ पर अग्रसित हो सके ऑडिशन के दौरान युवक युक्तियां अपने हुनर का परिचय दिया।

प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 27 अप्रैल 2019 को शाम 6 बजे  होटल सैफरॉन लीफ जीएमएस रोड देहरादून में किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध डिज़ाइनर सूफी सबरी, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर इमरान शेख, दक्ष तिवारी, संचालक करता थरुष उपमन्यु, ग्रूमर्स रोली वर्मा, अक्षत वर्मा साथ ही साथ ज्यूरी सदस्यों में अम्मी कौर, स्वेता त्यागी,  अन्नू डागर, शामिल रहे।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending