Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोलकाता के नए सचिवालय भवन में आग, जरूरी फाइलें नष्ट

Published

on

कोलकाता,सचिवालय,अग्निशमन-विभाग,सरकारी

Loading

कोलकाता | कोलकाता में शुक्रवार को नए सचिवालय भवन में आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कई जरूरी फाइलों को नुकसान पहुंचा है। यह भवन कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों का ठिकाना है। नए सचिवालय भवन में पंचायत विभाग, परिवहन, विभाग, जन स्वास्थ्य और इंजीनियरिग सहित कई अन्य विभागों के दफ्तर हैं।

पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का दफ्तर भी इस भवन में है। उन्होंने आग से कई जरूरी फाइलों को नुकसान पहुंचने पर चिंता जताई है। सुब्रत ने कहा, “आग से मेरे कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालयों को नुकसान पहुंचा है।” वहीं, कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी ने कहा, “आग बुझा दी गई है। अग्निशमन सेवा विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है।”

प्रादेशिक

नासिक: सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 26 करोड़ नकद, 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता चला

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। इस छापेमारी में 26 करोड़ रुपए नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अभियान में IT विभाग के नासिक, नागपुर और जलगांव के अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कुल 26 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई रकम को गिनने में अधिकारियों को 14 घंटे लग गए। जब्त की गई इस रकम की गणना के लिए आयकर विभाग को कई टीमें बुलानी पड़ीं. ये ऑपरेशन लगातार 30 घंटे चला।

50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स की दुकान के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट कारोबार के कार्यालय पर छापेमारी की। वहीं, एक अलग टीम ने राका कॉलोनी स्थित सर्राफा कारोबारी के बंगले पर भी छानबीन की। शहर के विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स से जुड़े कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नांदगाव में कारोबारी के परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने अघोषित लेनदेन का पता लगाने के लिए नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मारा। इस दौरान लगभग 26 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला। नासिक शहर में सर्राफा कारोबारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गया है।

Continue Reading

Trending