Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

धौनी के बैट की लगाई प्रदर्शनी, फिर भारत की जीत की उम्मीद

Published

on

नई-दिल्ली,आस्ट्रेलिया,सिडनी,सेमीफाइनल,कप्तान-हेंद्र-सिंह-धौनी,बंगाली,रिकार्ड्स,सीईओ,अमित,आईसीसी

Loading

नई दिल्ली | आस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के उस बल्ले की प्रदर्शनी बंगाली मार्केट में लगाई गई है जिससे उन्होंने पिछले विश्व कप के फाइनल में विजयी छक्का लगाया था। इस बल्ले को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। दरअसल, विश्व कप के बाद 18 जुलाई, 2011 को हुए नीलामी में इसे 100,000 पाउंड में बेचा गया। माना जा रहा है कि बल्ले का मौजूदा दाम करीब एक करोड़ रुपये है।

इस बल्ले को फाइनेंसियल ब्रोकिंग फर्म आर. के. ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित बाघचंडका ने खरीदा था। धौनी ने उस समय बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। धौनी के प्रशंसक अमित ने कहा, “बल्ला भले ही आर. के. ग्लोबल के पास है लेकिन यह हमेशा धौनी की संपत्ति रहेगा। हम खुद को उनकी विरासत के रक्षक मानते हैं। हमने बचपन से कपिल देव को ही विश्व कप खिताब के साथ देखा है। धौनी ने हमें एक और इतिहास बनते हुए देखने का मौका दिया।”  यह पूछने पर कि अगर भारत इस बार भी चैम्पियन बनता है तो क्या वह एक बार फिर धौनी के बल्ले को खरीदेंगे, अमित ने कहा, “निश्चित तौर पर। इसमें कोई संदेह नहीं रहना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि भारत एक बार फिर विजयी होगा। इस बार भारतीय टीम में 11 सुपरहीरो हैं।”

अमित ने साथ ही कहा कि धौनी बहुत सौम्य इंसान हैं और उनकी यह खासियत सभी का दिल जीत लेती है। भारतीय टीम को विश्व कप का सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को खेलना है। अमित के अनुसार वह सेमीफाइनल में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आस्ट्रेलिया जाने की भी योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि धौनी भारतीय क्रिकेट इतिहास से सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। वह एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और विश्व कप टी-20 जीता है।

साथ ही वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें लगातार दो साल 2008 तथा 2009 में आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ दि ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। पद्मश्री से सम्मानित धौनी ने 261 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम 8,434 रन हैं जिसमें नौ शतक तथा 57 अर्धशतक शामिल हैं।

 

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending