Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ट्यूनीशिया में संग्रहालय पर हमले में 19 मारे गए

Published

on

ट्यूनीशिया, संग्रहालय पर हमले, 19 मारे गए, हथियारबंद हमले

Loading

ट्यूनिश| ट्यूनीशिया के संग्राहलय पर बुधवार को हुए हथियारबंद हमले में 17 पर्यटकों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसिद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांच आतंकवादियों ने बार्दो संग्रहालय पर हमला किया और उनमें से दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एसिद ने कहा कि हमले में एक पुलिसकर्मी और एक ट्यूनीशियाई नागरिक भी मारे गए हैं।

एसिद ने उल्लेख किया कि जिस समय हमला हुआ उस समय करीब 100 पर्यटक संग्रहालय के भीतर मौजूद थे। बीबीसी ने एसिद का उल्लेख करते हुए कहा है कि मारे गए पर्यटकों में इतालवी, स्पेनिश और जर्मन नागरिक शामिल हैं। बीबीसी के मुताबिक, हमले के समय सभी डिप्टी आतंकवाद विरोधी कानून पर चर्चा कर रहे थे। स्थानीय रेडियों ने खबर दी है कि हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में ब्रितानी, इतालवी, फ्रांसीसी और स्पेन के नागरिक बंधक बना लिए गए।

इससे पहले की खबरों में बताया गया था कि सैनिकों के वेश में आतंकवादियों का दल बोर्दो संग्रहालय में ट्यूनीशिया की संसद भवन के रास्ते दाखिल हुए थे। बुधवार की सुबह संसद परिसर के समीप गोलियों की आवाजें सुनी गई और संसद को शीघ्र ही खाली करा लिया गया।

बोर्दो संग्रहालय ट्यूनीशिया में सबसे बड़ा संग्रहालय है और यह एक बड़ा पर्यटक स्थल है। यह संग्रहालय 19वीं सदी से देश में हो रही खुदाई में मिलने वाली अनगिनत वस्तुओं के संग्रह के लिए मशहूर है। ट्यूनीशिया वही देश है जहां से 2010 में अरब स्प्रिंग की शुरुआत हुई थी।

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending