Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जानिए भारत के उस गांव के बारे में, जहां हर इंसान है करोड़पति

Published

on

Loading

भारतीय गांवों के बारे में सोचते ही हमारे जेहन में कच्चे मकान, कच्ची सड़के और चारों तरफ लहलहाते हुए खेत। जी हां आपके जेहन में भी यही ख्याल आता होगा। लेकिन देश के सबसे संपन्न राज्यों में से एक माने जाने वाले गुजरात में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिन्हें ‘करोड़पतियों का गांव’ कहा जाय तो गलत नही होगा।

हम जिस गाँव के बारे में बात कर रहे हैं ना ही सिर्फ बेहद संपन्न है बल्कि अत्यंत खुशहाल और समृद्धि के स्तर पर कई शहरों को भी पीछे छोड़ देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहां के ‘ग्रामीणों’ ने अरबों रुपये बैंकों में जमा कर रखे हैं।

यह गाँव गुजरात के कच्छ जिले में पड़ता है जिसे बल्दिया गांव कहा जाता है- चौड़ी सड़कें, बड़े और सुंदर मकान इस गांव की समृद्धि का परिचय देते हैं। इस गाँव की सुंदरता और समृद्धि किसी यूरोपीय गांव में होने का भ्रम पैदा कर सकती है। गांव के ज्यादातर मकानों में ताले पड़े हुए होते हैं। क्योंकि, यहां के अधिकतर निवासी विदेश में रहते हैं।

इस गाँव के ज्यादातर लोग केन्या में रहते हैं और साल में दो तीन महीने यहां आकर रहते हैं। उनके बच्चे भी विदेशों में ही रहते पढ़ते हैं। भुज शहर के पास ऐसे कई गांव हैं जिन्हें ‘करोड़पतियों का गांव’ कहा जाता है। बल्दिया से कुछ ही दूरी पर है गांव माधापुर जो अपनी खुशहाली के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है।  इस गांव में नौ बैंकों की शाखाएं हैं और दर्जनों एटीएम लगे हुए हैं।

बताया जाता है कि, इस गांव के लोग अफ्रीका, ख़ास तौर पर नैरोबी में ज़्यादा हैं। कुछ लोग ब्रिटेन में भी आबाद हैं। बहुत सारे लोग सेशैल्स में भी हैं। अब ऑस्ट्रेलिया भी जा रहे हैं।” लगभग सौ साल पहले यहां के लोगों ने व्यापार और बेहतर ज़िंदगी की तलाश में विदेशों का रुख़ किया था। वहां से वो एक बेहतर सोच और आर्थिक संपन्नता के साथ लौटे और फिर उसे आगे बढ़ाया।

इस गाँव की संपन्नता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, यहां के आठ बैंकों के दो साल का डेटा अगर देखें तो इनमें डेढ़ हज़ार करोड़ रुपये जमा हैं। डाकखाने में भी लोगों ने पांच सौ करोड़ रुपये से ज़्यादा जमा कर रखे हैं।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending