Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

विश्व कप मैचों के दौरान कृपाण पर रोक गलत : जॉन की

Published

on

विश्व कप, न्यूजीलैंड, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, सिख समुदाय, कृपाण, भारत, जिम्बाब्वे, 'सुप्रीम सिख काउंसिल, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन

Loading

वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा विश्व कप मैचों के दौरान सिख समुदाय के प्रशंसकों के कृपाण पहन कर स्टेडियम में प्रवेश करने पर लगाई गई रोक गलत है। समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ के अनुसार, शनिवार को इडेन पार्क मैदान में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के दौरान सात सिख प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश करने से इसलिए रोक दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कृपाण धारण कर रखा था। दरअसल, कृपाण एक छोटे तलवार की तरह होता है जिसे धार्मिक कारणों से सिख समुदाय के लोग धारण करते हैं।

की ने हालांकि इस विवाद के बाद सिख समुदाय से मुलाकात की और उनसे सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह उनकी परेशानी समझते हैं। उन्होंने कहा, “यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और इसलिए हम उन पर कोई दबाव नहीं बना सकते। मेरी समझ में कृपाण बेहद छोटा होता है और इससे किसी को नुकसान नहीं हो सकता। अगर आप यह कहना चाहते हैं कि इससे कोई व्यक्ति किसी को चोट पहुंचा सकता है तो मुझे लगता है, हर चीज नुकसान पहुंचाने वाली हो जाएगी। मसलन, शराब की बोतल या जमीन पर गिरी कोई और चीज का भी उदाहरण हम ले सकते हैं जो चोट पहुंचा सकती है।”

सिख समुदाय के संगठन ‘सुप्रीम सिख काउंसिल’ के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने भी आईसीसी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि पूरा समुदाय इस फैसले से नाराज है और इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाएगा। दलजीत के अनुसार, “हमें बताया गया है कि न्यूजीलैंड में कृपाण पहनने को लेकर कोई मनाही नहीं है। इस प्रतिबंध को हालांकि आईसीसी द्वारा लगाया गया है। यह गलत है और यहां न्यूजीलैंड के कानून का पालन किया जाना चाहिए।”

साथ ही दलजीत ने बताया, “हमारे समुदाय के 500 लोगों ने पहले ही सेमीफाइनल मैचों के टिकट खरीद लिए हैं। अब हमें संदेह है कि हम मैच का लुत्फ उठा सकेंगे या नहीं।” गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में कृपाण को कानूनी मान्यता प्राप्त है, लेकिन हवाई यात्राओं में इसे धारण करने पर प्रतिबंध है। की ने कहा कि न्यूजीलैंड की सरकार अब इसमें भी छूट देने पर विचार करेगी। की के अनुसार, “कुछ देशों जैसे ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने इसे कानूनी मान्यता दे दी है। हमें भी इस बारे में सोचना होगा।”

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending