Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रकृति को समर्पित अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन का पोस्‍टर रिलीज

Published

on

Loading

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित बौद्ध संस्थान में सोमवार को अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन 2018 का पोस्टर रिलीज किया गया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की देखरेख में इस सम्मेलन का आयोजन आगामी चार जून को होने जा रहा है।

समारोह में ट्रस्ट के अध्‍यक्ष विनोद कुमार सिंह ’एडवोकेट’ ने अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन का पोस्‍टर लॉन्‍च किया। इस मौके पर मंच पर उपाध्यक्ष पवन पाल, प्रिया पाल सचिव, आयोजन प्रभारी अरविन्द सक्सेना, संस्कृतिक प्रभारी अनुराग शाह, कार्यक्रम व्यवस्थापक शैलेन्द्र शर्मा, सदस्य कृष्णानन्द राय और रमन आदि मौजूद रहे।

अन्तर्राज्जीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन 4 जून को संगीत नाट्य एकेडमी, गोमती नगर, लखनऊ में किया जाएगा। दिन के 12 से रात 8 बजे तक चलने वाले सम्‍मेलन में पर्यावरण जागरूकता पर आधारित विभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। चार जून को पूरे दिन चर्चा– परिचर्चा, काव्य गोष्ठी, नाटक मंचन, नृत्य, जादू शो, कठपुतली शो, प्रकृति फैशन शो जैसे रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पर्यावरण का महत्‍व समझाया जाएगा।

इस मौके पर लोगों में निःशुल्क पौधे भी बांटे जाएंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण या विभिन्न क्षेत्रों में समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाने वाले या अपना विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों महिलाओं, बच्चों, समाजसेवी संस्थाओं, कम्पनियों को सम्‍मानित भी किया जाएगा।

समाज में अहम योगदान देने वाले लोगों को पर्यावरण मित्र, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, मीडिया गौरव सम्मान, प्रगति रत्न सम्मान, यूपी बाल प्रतिभारत्न सम्मान, यूपी महिला रत्न सम्मान,  यूपी रत्न सम्मान से सुशोभित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ’एडवोकेट’ ने उपस्थित लोगों और पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से जनहित के इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की। इस मौके पर मधुलिका, अजय, शुप्रिया, आकाश, मैगी, विशाल, सम्पूर्ण शुक्ला, आरजे राहुल, सरिता व अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में वो बहुत अच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं

Published

on

Loading

बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सपा, कांग्रेस और INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है। मोदी सरकार की हैट्रिक बनेगी। तीसरे टर्म में बड़े-बड़े फैसले लेने हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाराबंकी में आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के सपने देख रहा है। इंडिया गठबंधन बिखरना शुरू हो गया है।

पीएम ने कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं यानी समाजवादी शहजादे उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में हैं। बंगाल वाली बुआजी ने इंडी वालों को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार जो हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर सभी ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके संपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं की सारी बातें इशारों में ही समझ जाते हैं। अब आप ही बताइये इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगा क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या? अच्छा होगा कि बाराबंकी और मोहनलालगंज में भाजपा का सांसद हो। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे। भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे। अगर इंडी का सांसद बनता है तो उसकी पार्टी का यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गालियां दी। उसे यही काम होगा कि सुबह उठो मोदी को गाली दो, दोपहर में मोदी गाली दो और शाम को मोदी को गाली दो और सो जाओ। पीएम ने लोगों से कहा कि हमें गाली देने वाले नहीं काम करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए लोगों के पास एक ही विकल्प है सिर्फ कमल। पीएम ने कहा कि इसलिए बाराबंकी से राजरानी जी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर हाल में विजयी बनाना है।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप 100 सीसी के इंजन से 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। भाजपा सरकार ही दे सकती है। इसी दौरान पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में अच्छी तरह से सफाई हो रही है। सीएम योगी बहुत अच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं। योगी का बुलडोजर सफाई में लगा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रस ने कर्नाटक को प्रयोगशाला बना दिया है। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को दे दिया गया। वहीं, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार। इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करता है। बाराबंकी को चूकना नहीं है।

Continue Reading

Trending