Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छोटे शहरों के लोग भी ले सकेंगे हवाई सफर का मजा, चेक कीजिए लिस्ट में अपना शहर

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाए लगभग 4 साल हो चुके हैं। इन चार साल में सरकार ने बहुत सी योजनाओं को सफलतापूर्वक लोगों तक पहुंचाया है। मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) भी है। इसका मकसद आम आदमी को सस्‍ते किराये से हवाई जहाज की सैर कराना है।

हवाई

साभार इंटरनेट

इस स्‍कीम के तहत कई छोटे शहरों से हवाई उड़ानें लोगों के लिए शुरू की जाएंगी। इस योजना के अंतर्गत एक लिस्ट तैयार की गई है जहां एयरपोर्ट बनाकर हवाई उड़ानें शुरू करने की योजना है। चार अप्रैल को इस स्‍कीम के तहत पठानकोट एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें शुरू की गई। पिछले दिनों सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री द्वारा उड़ान के तहत रीजन कनेक्टिविटी स्‍कीम (आरसीएस) के रूट्स फाइनल किए गए।

हवाई

साभार इंटरनेट

तय किया गया कि किन शहरों से हवाई उड़ाने कहां तक जाएंगी। इन शहरों में एयरपोर्ट भी बनेंगे। इतना ही नहीं, सिविल मिनिस्‍ट्री़ ने उन एयरलाइंस का नाम भी पब्लिश किया है, जिन्‍हें इन शहरों में हवाई उड़ानों की इजाजत दी गई है।

ये हैं यूपी के वो शहर…

डेक्‍कन चार्टर और अलायंस एयर को आगरा से दिल्‍ली व जयपुर के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी गई है। जबकि कानपुर (चकेरी) से दिल्‍ली तक एयर ओडिशा और स्‍पाइस जेट, जबकि वाराणसी तक एयर ओडिशा, लखनऊ से ग्‍वालियर तक एयर ओडिशा और वाराणसी से कानपुर (चकेरी) तक एयर ओडिशा के प्‍लेन उड़ेंगे।

हवाई

साभार इंटरनेट

अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ने वाले प्‍लेन के एयरलाइंस अभी तय नहीं किए गए हैं। इलाहाबाद से अलग-अलग 13 शहरों तक उड़ानें भरी जा सकेंगी, जिसमें बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्‍वर, देहरादून, गोरखपुर तक इंडिगो के विमान उड़ेंगे, जबकि इंदौर तक जेट एयरवेज, कोलकात्‍ता तक इंडिगो व जूम एयर, लखनऊ तक जेट एयरवेज, टर्बो एविएशन, मुंबई तक इंडिगो, नागपुर व पटना तक जेट एयरवेज, पुणे व रायपुर तक इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ेंगे।

 

यूपी के इन शहरों में रहते है तो खुश हो जाईए

हवाई

साभार इंटरनेट

ऊपर दिए गए शहरों के अलावा यूपी के कुछ और भी शहर हैं जहां से हवाई उड़ानें शुरू होने वाली हैं। इनमें आजम गढ़ से लखनऊ, बरेली से दिल्‍ली व लखनऊ, चित्रकूट से लखनऊ, गोरखपुर से इलाहाबाद, हिंडन से हूबली, कन्‍नूर, ओझार (नासिक) व पिथौरागढ़, झांसी से लखनऊ, लखनऊ से अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादबाद, मौरपुर (कोरबा) व सारावस्‍ती के बीच हवाई उड़ानें उड़ेंगी। मुरादाबाद से लखनऊ, मौरपुर (कोरबा) से लखनऊ व सारावस्‍ती से लखनऊ तक हवाई उड़ानें शुरू होंगी।

राजस्‍थान के इन शहरों से कर सकेंगे हवाई यात्रा

हवाई

साभार इंटरनेट

राजस्‍थान के बीकानेर (नल) से दिल्‍ली, जयपुर से आगरा, जैसलमेर, बीकानेर-जयपुर, जैसलमेर-अहमदाबाद, सूरत, उदयपुर, किशनगढ़-दिल्‍ली, उतरलाई से दिल्‍ली के बीच हवाई उड़ानें चलेंगी।

ये हैं मध्‍य प्रदेश के शहरों के नाम

हवाई

साभार इंटरनेट

मध्‍यप्रदेश में ग्‍वालियर से दिल्‍ली तक एयर ओडिशा और अलायंस एयर, ग्‍वालियर से इंदौर एलायंस एयर, ग्‍वालियर से लखनऊ एयर ओडिशा और इंदौर से ग्‍वालियर एलायंस एयर को उड़ानों का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया गया है। इसके अलावा भोपाल से इलाहाबाद और ओझार (नासिक) इंडिगो और इंदौर से इलाहाबाद जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ेंगी।

हरियाणा पंजाब के शहर भी हैं शामिल

हवाई

साभार गूगल

हरियाणा के हिसार से चंडीगढ़ तक पिनाकल एयर, पंजाब में आदमपुर से दिल्‍ली स्‍पाइस जेट, भटिंडा से दिल्‍ली और लुधियाना से दिल्‍ली तक एलायंस एयर व डेक्‍कन चार्टर, भटिंडा से जम्‍मू तक एलायंस एयर की फ्लाइट उड़ेंगी।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending