Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हनुमान भक्ति में रंगा ये मुस्लिम भक्त, बनवाया मंदिर

Published

on

Loading

अहमदाबाद। एक ओर जहां अयोध्या में राम मंदिर विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है तो वहीँ दूसरी ओर गुजरात के एक जर्जर हो चुके हनुमान मंदिर का किस्सा आप सभी को एकता के मायने सिखा देगा। जी हां। दरअसल, यहां लगभग बर्बाद हो चुके हनुमान मंदिर के कायाकल्प करने का जिम्मा एक मुस्लिम समुदाय के मेमन बिल्डर ने उठाया है।

Gujarat-Muslim-devotee-Moin-Memon-undertaken0-renovation-of-hanuman-temple-in-Ahmedabad- Khabar IndiaTVबता दें कि, अहमदाबाद के मिर्जापुर इलाके में बसा ये मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। ख़राब हालत में होने की वजह से यूं तो इस मंदिर पर किसी का ध्यान नहीं जाता था, लेकिन जब इस इलाके के बिल्डर मोईन मेमन की नजर इस मंदिर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी कायाकल्प करने का फैसला किया, और सिर्फ दो हफ्ते में इसकी सूरत बदलने में जुट गए। मोईन ने पहले मंदिर के पुजारी के सामने इसके पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा।

500 साल पुराने हनुमान मंदिर का मुस्लिम करा रहे जीर्णोद्धार, PICSपुजारी से इजाजत मिलने के बाद मोईन ने खुद अपनी देखरेख में मंदिर का काम करवाना शुरू किया। मंदिर के टाइल्स इटली से मंगाए। टाइल्स का रंग भी उन्होंने खुद हनुमान जी का पसंदीदा भगवा रंग चुना।

500 साल पुराने हनुमान मंदिर का मुस्लिम करा रहे जीर्णोद्धार, PICSफिलहाल, मोईन की ये कोशिश हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल तो है ही। साथ ही साथ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले लोगों के लिए एक मुंहतोड़ जवाब भी है।

 

 

Continue Reading

नेशनल

राजकोट गेम जोन अग्निकांड : फरार चल रहा चौथा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया है केस

Published

on

Loading

राजकोट। गुजरात के टीआरपी गेम जोन अग्निकाण्ड हादसे में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड से हुई है। इस प्रकार अब तक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़ा आरोपी राजस्थान में हो सकता है।

सोमवार रात करीब आठ बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने आबूरोड शहर पुलिस की मदद से सदर बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान पर दबिश दी और यहां से आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को हिरासत में लिया। उसे सिटी थाने लाया गया और यहां से पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर राजकोट रवाना हो गई।

गौरतलब है कि राजकोट में अवैध रूप से संचालित गेम जोन में लगी भीषण आग से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात पुलिस ने मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं।

पुलिस से तीन आरोपियों युवराज, राहुल और नितिन जैन को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं। इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट किया गया है।

Continue Reading

Trending