Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की 13 मूर्तियां चोरी

Published

on

Loading

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से 13 बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां मंगलवार रात चोरी हो गईं। चोरी का पता बुधवार सुबह लगा, जब मंदिर के पुजारी कामेश्वर पांडेय मंदिर पहुंचे।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर लोगों से पूछताछ कर रही है। चोरी की गई मूर्तियां तकरीबन 300 साल पुरानी बताई जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के रुपई गांव में पवहारी महाराज की कुटी द्वारा संचालित प्राचीन नवग्रह मंदिर है। मंदिर के पुजारी कामेश्वर पांडेय नित्य की भांति मंगलवार की रात आरती के बाद घर चले गए। बुधवार सुबह जब वह मंदिर में पूजन-अर्चन करने पहुंचे, तो गर्भगृह का ताला टूटा देख हैरान रह गए।

अंदर जा कर देखा तो वहां स्थापित राम, लक्ष्मण, सीता, कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां, जिन्हें नवग्रह के नाम से जाना जाता है, गायब मिलीं। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना खुखुंदू पुलिस व मंदिर के प्रबंधक अंगद तिवारी को दी। पुजारी के अनुसार, मूर्तियों की कीमत तकरीबन 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर बैकुंठपुर स्थित मंदिर से तकरीबन सौ साल पुराना है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि मंदिर के प्रबंधक अंगद तिवारी ने मूर्ति चोरी मामले में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

प्रादेशिक

बिहार के नालंदा में जदयू नेता की धारदार हथियार से हत्या, चुनाव के दौरान बने थे पोलिंग एजेंट

Published

on

Loading

नालंदा। बिहार के नालंदा में सोमवार को अपराधियों ने जदयू के एक नेता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला परवलपुर थाना के माऊआ गांव का है। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है।

अनिल के परिजनों ने बताया कि वो लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट बने थे। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आज उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नालंदा के पुलिस अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। दोषी चाहे जो भी उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार, अनिल शौच के लिए आज सुबह खेत की ओर गए थे। जहां पर घात लगाए गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर भाला से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार जदयू के सच्चे सिपाही थे। यह पोलिंग एजेंट भी बने थे इसके बाद कुछ लोगों ने इन्हें देख लेने की धमकी दी थी। उन्हीं लोगों के द्वारा आज उनकी हत्या कर दी गई है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।

Continue Reading

Trending