Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘बड़े चक्कर’ में फंस गई आप, मिल गया 30 करोड़ का नोटिस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आयकर विभाग (आईटी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को 30.67 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। आईटी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “पार्टी के सभी टैक्स रिकॉर्डो का आकलन पूरा करने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है।”

नोटिस में कहा गया है कि आप ने 13.16 करोड़ रुपये के मूल्य की आय का खुलासा ही नहीं किया है। इसमें कहा गया है कि पार्टी की कुल कर योग्य आय 68.44 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान की है।

इनकम टैक्?स ने कहा कि बैंक खाते में दान के रूप में प्राप्त किया गया धन खातों में दर्ज नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि आप ने कम से कम 461 दान देने वाले लोगों का पूरा ब्?योरा दर्ज नहीं किया था। इन्हीं लोगों ने 6.26 करोड़ रुपये पार्टी को दान दिए थे। दान की गई हर राशि 20 हजार रुपये से अधिक थी।

आईटी विभाग ने कहा कि पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर 36.95 करोड़ रुपये के दान का खुलासा नहीं किया है। साथ ही विभाग द्वारा दिए गए 34 मौकों पर प्रतिक्रिया देने में पार्टी नाकाम रही। अधिकारी ने कहा, “विभाग ने आप के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।”

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending