Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लाहौर में आत्मघाती हमला, 8 की मौत 

Published

on

Loading

लाहौर| पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित कई अन्य घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। अखबार ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों का निशाना पुलिस लाइन था, लेकिन पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से हमलावरों ने लक्ष्य स्थल तक पहुंचने से पहले ही खुद को उड़ा लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि बम हमले में छर्रो का इस्तेमाल किया था, जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।

टीटीपी के जमात-उल-अहरर गुट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमला उससे अलग हो चुके गुट द्वारा किया गया है।

विस्फोट लाहौर शहर में गुज्जर सिंह इलाके में पुलिस लाइन के मुख्यद्वार के करीब हुआ। विस्फोट के बाद आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई, जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हमले की निंदा की और घटना की एक रिपोर्ट मांगी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस लाइन के भीतर से गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि विस्फोट के बाद गोली पुलिसकर्मियों ने चलाई।

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending