Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 नीलामी में दिल्ली ने युवराज को रिकार्ड 16 करोड़ में ‘खरीदा’

Published

on

IPL-8-Auction

Loading

बंगलुरु। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को सबसे महंगे दाम 16 करोड़ रुपए में हासिल किया है। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की सबसे महंगी बोली लगी। डेयरडेविल्स ने ही मैथ्यूज को 7.5 करोड़ रुपए में हासिल किया।

सोमवार को हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को युवराज को हासिल करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी। इसका कारण यह था कि कई टीमों ने युव्वी को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की। सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दो करोड़ रुपये में बोली की शुरुआत की। किंग्स इलेवन ने बोली को तीन करोड़ तक पहुंचाया तो रॉयल्स ने 3.8 करोड़ में युवराज को हासिल करने का मन बना लिया। बोली का खेल यही नहीं रुका क्योंकि अब इसमें डेयरडेविल्स शामिल हो चुके थे और इस टीम ने युवराज के लिए पांच करोड़ की रकम लगाई। आरसीबी ने इसे बढ़ाकर 5.5 करोड़ रुपये कर दिया। डेयरडेविल्स ने आनन-फानन में रकम को आठ करोड़ तक पहुंचा दिया। इसके बाद आरसीबी ने नौ करोड़ की बोली लगाई तो डेयरडेविल्स ने 10 करोड़ की बोली लगाई। फिर आरसीबी ने इसे 10.5 करोड़ कर दिया और फिर उसे बढ़ाकर 11.5 करोड़ कर दिया। रकम बढ़ी तो आरसीबी 12.5 करोड़ तक पहुंच गया। इस पर डेयरडेविल्स ने 13 करोड़ और फिर 13.5 करोड़ की बोली लगाई। फिर बोली 14 और फिर 14.5 करोड़ तक पहुंच गई।

डेयरडेविल्स ने युवी के लिए 15 करोड़ की बोली लगाई तो आरसीबी 15.5 करोड़ तक पहुंच गया। इस पर डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ की बोली लगाई, जो अंतिम साबित हुई।

हैरानी की बात यह है कि आज की तारीख में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, श्रीलंका के कुमार संगकारा और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने को कोई खरीददार नहीं मिला। इन तीन खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया के दूसरे या तीसरे चरण में एक बार फिर शामिल किया जा सकता है।

देखें किसे क्या मिला

मुरली विजय (भारत) : किंग्स इलेवन ने 3 करोड़ रुपये में हासिल किया
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) : डेयरडेविल्स ने 7.5 करोड़ रुपये में हासिल किया
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 60 लाख रुपये में सनराइजर्स ने हासिल किया
युवराज सिंह (भारत) : डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में हासिल किया
केविन पीटरसन (इंग्लैंड) : सनराइजर्स ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा
दिनेश कार्तिक (भारत) : आरसीबी 10.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा
अमित मिश्रा (भारत) : डेयरडेविल्स ने 3.5 करोड़ रुपये में हासिल किया
एस. बद्रीनाथ (भारत) : आरसीबी ने 30 लाख रुपये में हासिल किया
माइकल हसी (आस्ट्रेलिया) : सीएसके ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई
जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड ) :केकेआर ने 50 लाख रुपये में हासिल किया
रवि बोपारा (इंग्लैंड) : सनसाइजर्स ने एक करोड़ रुपये में हासिल किया
ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड ) : सनराइजर्स ने 3.8 करोड रुपये में अपने साथ जोड़ा
जयदेव उनादकत (भारत) : डेयरडेविल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में हासिल किया
सीन एबॉट (आस्ट्रेलिया) : आरसीबी ने 1 करोड़ रूपये में हासिल किया।
एरान फिंच (आस्ट्रेलिया) : मुम्बई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) : सनराइजर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
डारेन सैमी (वेस्टइंडीज ) : आरसीबी ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा
प्रवीण कुमार (भारत) : सनराइर्ड्स ने लिया 2.2 करोड़ रुपये में
प्रज्ञान ओझा (भारत) : मुम्बई इंडियंस ने लिया 50 लाख रुपये में
राहुल शर्मा (भारत) : सुपर किंग्स ने लिया 30 लाख रुपये में
ब्रैड हॉग (आस्ट्रेलिया) : नाइट राइडर्स ने लिया 50 लाख रुपये में

जिन्हें नहीं मिला कोई खरीददार

चेतेश्वर पुजारा, मुनाफ पटेल, जहीर खान, इरफान पठान ( भारत), रॉस टेलर (न्यूजीलैड), एलेक्स हेल्स, कैमरून व्हाइट (इंग्लैंड), ल्यूक रोंची (न्यूजीलैंड), दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, कुशल परेरा (श्रीलंका), ब्रैड हॉज (आस्ट्रेलिया)

जिन खिलाड़ियों को अब तक कोई खरीददार नहीं मिल सका है, उन्हें दोबारा नीलामी में शामिल किया जा सकता है।

नेशनल

मुझे कमरे में बंद किया, शराब ऑफर की…कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने वाली राधिका खेड़ा ने पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार मुझे अपमानित किया गया. कांग्रेस के पदाधिकारी सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे कोरबा में शराब ऑफर की। यह उस वक्त हुआ जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे थे। राधिका ने बताया कि उसने अपने साथ हुई हरकतों के बारे में पार्टी के आला अधिकारियों और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश को शिकायत भी दी, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम, हिंदू और सनातनी विरोधी है। मुझे हमेशा यह सुनने को मिलता था, लेकिन मैंने कभी इन सब बातों को माना नहीं। जब मैं श्रीराम के पास गई तो मुझे वास्तविकता का पता चला। अपनी दादी के साथ अयोध्या मंदिर गई थी और वहां से लौटने के बाद, मैंने अपने घर के दरवाजे पर ‘जय श्री राम’ का झंडा लगा दिया। उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने तस्वीरें या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि मैं वहां क्यों गईं? कांग्रेस के नेताओं में मुझे भगवान राम के बारे में बात करने से रोका।

राधिका खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कहते-कहते फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार मुझे अपमानित किया गया। सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे कोरबा में शराब ऑफर की। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होटल में शराब ऑफर की गई। सुशील आनंद शुक्ला मुझे रात को फोन लगाते थे। सुशील आनंद ने रात 1 बजे मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया। मुझसे बदतमीजी की और गालियां दी।

सुशील आनंद मेरे ऊपर इतनी जोर से चिल्लाता था, जिस वजह से मैं रोने लगती थी। 2 प्रवक्ताओं ने कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। आज भी घटना को सोचकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। सचिन पायलट को बताया तो उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, चुप रहिए। भूपेश बघेल ने कहा कि तुम छत्तीसगढ़ छोड़ दो। जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने कॉल तक नहीं उठाया। छत्तीसगढ़ पुलिस पूरे मामले पर संज्ञान लें। क्यों कांग्रेस नेताओं ने कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर मुझे बंद किया?

Continue Reading

Trending