Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गुजरात: पाटीदार नेताओं ने बीजेपी पर किया ‘डबल अटैक’

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव की सरगर्मियों के बीच बीजेपी में शामिल हुए निखिल सवानी ने सोमवार को केवल 15 दिन के भीतर पार्टी से किनारा कर लिया। निखिल, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की जिन नीतियों के चलते पार्टी में शामिल हुआ था, उनमें से कोई भी पूरी नहीं हुई। उधर, गुजरात के एक अन्य पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी आरोप लगाया है कि बीजेपी की तरफ से पार्टी में आने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया।

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए निखिल ने कहा कि हार्दिक और मेरे बीच में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं। मैंने पाटीदार समाज के हित में काम किया, पाटीदार समाज के हित के लिए ही बीजेपी के साथ जुड़ा था लेकिन अब मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी पाटीदार समाज के साथ वोटबैंक की राजनीति कर रही है, पाटीदारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना उनका एक गलत फैसला था इसलिए अब मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं।

नरेंद्र पटेल

इससे घटनाक्रम से एक दिन पहले यानी रविवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मुझे पहले 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। एक करोड़ क्या रिजर्व बैंक भी मुझे खरीद नहीं सकता।

पटेल ने दावा किया कि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है और इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने 10 लाख रुपए भी रखे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वरुण पटेल मुझे एक बैठक में शामिल होने के लिए ले गया और बतौर टोकन 10 लाख रुपये दिए। वरुण ने मुझसे वादा किया कि वह अगले दिन भाजपा के एक कार्यक्रम में 90 लाख रुपये देगा, बस मुझे उस कार्यक्रम में शिरकत करनी है।’

बता दें कि गुजरात में करीब 20 फीसदी पाटीदार हैं। वो राज्य की कुल 182 सीटों में से करीब 80 सीटों पर जीत-हार तय करने की हालत में होते हैं। बता दें कि साल 2015 से आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में गुजरात में जगह-जगह आंदोलन कर रहा है।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending