Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

धर्मशाला फिल्मोत्सव में पुरस्कार विजेता फिल्मों का प्रदर्शन

Published

on

Loading

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)| धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का छठा संस्करण 2-5 नवंबर के बीच होने जा रहा है, जिसमें पुरस्कार विजेता वृत्तचित्रों के साथ-साथ कुछ भारतीय और दक्षिण एशियाई फिल्मों के प्रीमियर पेश किए जाएंगे। एक बयान के माध्यम से महोत्सव के लिए फिल्मों की पहली कतार की घोषणा मंगलवार को की गई।

प्र्दशित होनी वाले दो पुरस्कार प्राप्त वृत्तचित्रों में कस्र्टन जॉनसन की ‘कैमरापर्सन’ और राहुल जैन की ‘मशीनें’ हैं।

समारोह में निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा की ‘अ डेथ इन द गंज’ की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

इसके अलावा, पत्रकार और लेखक लोवेल थॉमस की 1949 में तिब्बत यात्रा के नवीकरण संस्करण पर आधारित अमेरिकी फिल्म ‘आउट ऑफ द वल्र्ड’ का भारत में प्रीमियर होगा। यह फिल्म मूल रूप से 1954 में रिलीज हुई थी।

ऑस्कर में एंट्री पा चुकी नेपाल के दीपक रौनियार की फिल्म ‘व्हाइट सन’ को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि दक्षिण एशिया की तीन प्रयोगात्मक फिल्मों – अमर कंवर की ‘सच अ मॉर्निग’ (भारत), नुएम मोहहैमन की ‘त्रिपोली कैंसल्ड’ (बांग्लादेश) और सिंगापुर फिल्म निर्माता टैन पिन पिन की ‘इन टाइम टू कम’ का प्रीमियर किया जाएगा।

मैक्लिओडगंज के पर्वतीय शहर में आयोजित होने वाले, फिल्म समारोह में मलेशिया, जापान, स्विट्जरलैंड और भूटान के अलावा अन्य देशों की फिल्मों का प्र्दशन किया जाएगा।

भारत के हिमालयी क्षेत्र में समकालीन सिनेमा, कला और स्वतंत्र मीडिया प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माता रितु सरीन और तेनजिंग सोनम के व्हाइट क्रेन कला और मीडिया ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इस वर्ष के महोत्सव को थिसेन-बोर्नेमिस्जा आर्ट कंटेपररी और हिमाचल सरकार के पर्यटन, भाषा, कला और संस्कृति के विभागों ने समर्थन दिया है।

सरीन ने एक बयान में कहा, पिछले छह वर्षो में, डीआईएफएफ ने भारतीय फिल्म समारोहों के परिश्य में एक विशेष जगह बनाई है। फिल्म निर्माता और फिल्म प्रेमियों ने इसे पसंद भी किया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि डीआईएफएफ 2017 में भी उन उच्च मानकों पर कायम रहेगा, जिसके लिए यह महोत्सव यह जाना जाएगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending