Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है गूगल

Published

on

Loading

बीजिंग/सैन फ्रांसिस्को, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| गूगल ताइवानी कम्पनी एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है। चीन से प्रकाशित होने वाले कमर्शियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एचटीसी के साथ सौदा करने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। एचटीसी कथित तौर पर गूगल के ‘पिक्सल 2’ श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है।

फोनएरीना डॉट कॉम ने शुक्रवार को कमर्शियल टाइम्स के हवाले से बताया कि गूगल कथित तौर पर एचटीसी के ‘एक सामरिक भागीदार बनने, या फिर पूरे स्मार्टफोन इकाई को खरीदने’ की योजना बना रहा है।

हालांकि, एचटीसी के वर्चुअल रियलिटी (एचटीसी वाइव) का कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं होगा।

यह खबर इस गुरूवार एचटीसी द्वारा पिछले एक दशक में सबसे कम आमदनी दर्ज कराने के बाद आई।

एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली एचटीसी की वित्तीय स्थिति अभी खराब है। अपने मुख्य उपकरणों को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी ने काफी समय से बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

गूगल और एचटीसी दोनों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

अगर यह समझौता होता है, तो 2012 में गूगल द्वारा मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद, यह दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा।

गूगल ने बाद में मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेच दिया था।

जुलाई में एचटीसी ने भारत में अपने प्रमुख स्मार्टफोन एचटीसी यू11 को लॉन्च किया था, जिसमें दुनिया का उच्चतम दर्जा वाला कैमरा दिया गया है और इसकी कीमत 51,999 रुपये है।

Continue Reading

बिजनेस

अमूल के बाद मदर देरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज से यानी 3 जून 2024 से से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में लागू हो गई हैं। बीते दिन रविवार को अमूल ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

एक बयान में मदर डेयरी ने कहा, ‘हमारे लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं।’ कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिये कीमतों को बढ़ाया है। मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचती है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। जबकि टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। भैंस का दूध अब बढ़कर 72 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा टोकन मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

Continue Reading

Trending