Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

माइक्रोमैक्स ने 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ ‘कैनवास इंफिनिटी’ उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को पहला बेजल-लेस स्मार्टफोन ‘कैनवास इंफिनिटी’ 9,999 रुपये में उतारा, जो 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ इस कीमत वर्ग में पहला फोन है। 18:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ ज्यादा व्यूइंग स्पेस मिलता है तथा वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बढ़ जाता है।

‘कैनवास इंफिनिटी’ अमेजन डॉट इन पर मिलेगी, जिसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस फोन का पहला सेल 1 सितंबर की दोपहर से शुरू होगा।

कंपनी ने इस फोन को गूगल के नए ‘एंड्रायड ओरियो’ ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने का वादा किया है।

माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, 18:9 डिस्पले के साथ इस कीमत में ऐसी प्रौद्योगिकी मुहैया करानेवाला कैनवस इंफिनिटी इकलौटा स्मार्टफोन है। हम आनेवाले महीनों में इंफिनिटी रेंज का विस्तार करने जा रहे हैं, जो हमारे यूजर्स को बेजोड़ स्मार्टफोन अनुभव मुहैया कराएगा।

‘कैनवास इंफिनिटी’ में 5.7 इंच का स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसके साथ ‘रियल टाइम बूका’ प्रभाव दिया गया है।

इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगोन 425 चिपसेट, 2900 एमएएच बैटरी, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

यह एक 4जीएलटीई, ड्यूअल सिम फोन है।

Continue Reading

बिजनेस

कमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम में गिरावट, यहां चेक करें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के दिन मोदी सरकार ने देशवासियों को खुशखबरी दी है। आज एक जून से सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। आज 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये सस्ता मिलेगा। कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

तेल कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से नई कीमतें लागू कर दी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 1676 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1698.50 रुपये में बिकता था, अब 1629 रुपये में बिकेगा।

चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1911 रुपये था, जो अब 1,841.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 19 किलोग्राम का LPG सिलेंडर 1859 रुपये में मिलता था, अब 1789.50 रुपये में मिलेगा।

ये पहली बार नहीं है,जब कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 मई को 19 KG के सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम हुई थी। वहीं अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 30.50 रुपये घट गई थी।

Continue Reading

Trending