Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

’30 लाख से ज्यादा एलईडी स्ट्रीट लाइटें स्थापित’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)| सरकार ने शनिवार को कहा कि स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) के तहत देशभर में 30 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, जिससे 50,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें जगमगा रही हैं।

बिजली मंत्रालय के मुताबिक सरकारी कंपनी इनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) 50,000 किलोमीटर से लंबी सड़कों पर 30 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें स्थापित कर दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीट लाइट प्रबंधन कंपनी के रूप में उभरी है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 30 लाख स्ट्रीट लाइटों को स्थापित करने से सालाना 39 करोड़ किलोवॉट ऊर्जा की बचत होगी। वहीं, शहरी स्थानीय निकायों को 104.19 मेगावॉट क्षमता की बचत होगी। इसके साथ ही यह सालाना 3.29 लाख टन सीओटी घटाने में भी मदद करेगा।

बयान में कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने में राजस्थान सबसे आगे हैं, जहां 7.85 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, उसके बाद आंध्र प्रदेश और गुजरात में क्रमश: 6.03 लाख और 5.4 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है।

बयान में कहा गया, वर्तमान में ईईएसएल रोजाना 15,000 स्ट्रीट लाइटों को बदलकर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगा रही है। हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और गुजरात में यह परियोजना पूरी होने को है। हाल ही में इस परियोजना को चंडीगढ़, पोर्टब्लेयर व अंडमान और निकोबार आइलैंड में शुरू किया गया।

Continue Reading

नेशनल

कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा- आप गलती मानते हैं, बोले- सवाल ही उठता, मेरे पास बेगुनाही के सारे सबूत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उन्हें उनके खिलाफ तय किए आरोप पढ़कर सुनाए। इसके बाद कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आप अपने ऊपर लगाए गए आरोप स्वीकार करते हैं? इस पर बृजभूषण ने कहा कि गलती की ही नहीं मानने का सवाल ही नहीं उठता। इस दौरान कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी स्वयं को बेकसूर बताया। तोमर ने कहा कि हमनें कभी भी किसी पहलवान को घर पर बुलाकर न तो डांटा है और न ही धमकाया है। सभी आरोप झूठे हैं।

मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपों के कारण उन्हें चुनावी टिकट की कीमत चुकानी पड़ी, इस पर बृजभूषण सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरे बेटे को टिकट मिला है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश से छह बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। पार्टी उनकी बजाय, उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट दिया है, जिसका बृजभूषण तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बृजभूषण सिंह ने सीसीटीवी रिकाॅर्ड और दस्तावेजों से जुड़े अन्य विवरण मांगने के लिए बृजभूषण सिंह ने आवेदन दायर किया है। उनके वकील ने कहा कि उनके दौरे आधिकारिक थे। मैं विदेश में उसी होटल में कभी नहीं ठहरा जहां खिलाड़ी स्टे करते थे। वहीं दिल्ली कार्यालय की घटनाओं के दौरान भी मैं दिल्ली में नहीं था। बता दें कि कोर्ट इस मामले में जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एमपी-एमएलए मामलों में लंबी तारीखें नहीं दी जाएं। हम 10 दिन से अधिक की तारीख नहीं दे सकते।

Continue Reading

Trending