Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दुर्गा पूजा पर 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे

Published

on

Loading

लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे दुर्गा पूजा पर यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा और त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वात्तर रेलवे ने चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आठ फेरों और आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को नौ फेरों में चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया, इस फैसले के तहत 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7, 14, 21, 28 सितंबर तथा 5, 12, 19 एवं 26 अक्टूबर दिन प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22, 29 सितंबर तथा 6, 13, 20 एवं 27 अक्टूबर दिन प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन चंडीगढ़ 14.25 बजे पहुंचेगी।

संजय ने बताया, वहीं 04046 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3, 10, 17, 24 सितंबर तथा 1, 8, 15, 22 एवं 29 अक्टूबर दिन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 20.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 07.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04045 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4, 11, 18, 25 सितंबर तथा 2, 9, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर दिन प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 11.10 बजे प्रस्थान कर 03.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी है।

मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से कोर्ट में पेश हुए थे। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। कोर्ट ने आरोपियों से लिखित में बताने के लिए कहा कि गैर जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय लगेगा।

क्या है दिल्ली शराब घोटाला

द‍िल्‍ली शराब घोटाला मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में हुए कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शराब नीति को बनाने और उसे लागू करने में हुई कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तह मामला दर्ज किया था। इसी मामले में बाद में ईडी की एफआईआर को आधार बनाते हुए सीबीआई ने भी केस दर्ज किया था। इस मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Continue Reading

Trending