Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आईसीसी से जुड़ने का फैसला अडिग : फिलिस्तीन

Published

on

फिलिस्तीन,अधिकारी,अंतर्राष्ट्रीय,आईसीसी,मध्यस्थ,साक्षात्कार,इजरायल,राजनीतिज्ञ,अमेरिकी,गंभीरता,संयुक्त,महासचिव,बान की-मून

Loading

रामल्ला | फिलिस्तीन के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) के साथ जुड़ने का देश का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फिलिस्तीन के मुख्य मध्यस्थ सएब एरकात ने स्थानीय रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, “दुनिया की पूरी ताकतें मिलकर हमारे फैसले को नहीं बदल सकतीं”।

एरकात ने कहा कि फिलिस्तीन नेतृत्व आईसीसी का सदस्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इजरायल सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा, “इजरायल शक्ति के घमंड और अमेरिकी कांग्रेस के साये पर भरोसा कर रहा है। पूर्व राजनीतिज्ञ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इजरायल बस्तियों के विस्तार की अपनी नीति बरकरार रखता है और फिलिस्तीन के बकाए कर का भुगतान नहीं करता है तो “हम इजरायल के साथ अपने राजनीतिक और सुरक्षा संबंध पर गंभीरता से पुनर्विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन लिबरेशन आर्गनाइजेशन (पीएलओ) की केंद्रीय परिषद फरवरी के अंत में बैठक करेगी, जिस दौरान इजरायल के साथ भविष्य के संबंधों पर चर्चा की जाएगी। फिलिस्तीन की तरफ से आईसीसी की सदस्यता का अनुरोध मिलने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने घोषणा की कि फिलिस्तीन एक अप्रैल से आईसीसी का सदस्य बन जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- दुःख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया है। इब्राहिम रईसी की रविवार को को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन से मुझे गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

बता दें कि अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को राष्ट्रपति का विमान क्रैश हो गया था। इसके बाद ईरान की सेना ने हेलीकॉप्टर की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें विमान का मलबा मिल गया। हालांकि, दुर्घटनास्थल पर जीवन के कोई संकेत नहीं मिले हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति रईसी के जीवित होने की उम्मीदें न के बराबर हैं।

बता दें कि अजरबैजान के जंगल में खराब मौसम की वजह से इब्राहिम रईसी के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी, जिससे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ईरान की जांच एजेंसियों को विमान का मलबा मिला। इसके बाद ईरानी मीडिया ने हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की पुष्टि की। ईरानी रेड क्रिसेंट प्रमुख ने बताया कि बचाव टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। इस हादसे में विमान का पूरा केबिन जलकर राख हो गया, जिसमें किसी के जिंदा होने के निशान नहीं मिले हैं। इस बीच ईरानी न्यूज एजेंसी ने बताया कि हादसे में किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि राष्ट्रपति का चॉपर पूरी तरह से तबाह हो गया।

ईरान के प्रेस टीवी के अनुसार, रेस्क्यू दल ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का पता लगा लिया है। दुर्घटनास्थल पर किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान के दौरे गए थे। वे अपने विमान से राजधानी तेहरान लौट रहे थे, तभी उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के पास हादसा हो गया। उनके साथ हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading

Trending