Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मई में चीन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी : सुषमा

Published

on

Loading

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में चीन के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीजिंग में भारतीय समुदाय से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के बीच मानसरोवर यात्रा का नया रास्ता मुख्य मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारत-चीन सीमा विवाद के जल्द निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के अपने पहले दौरे पर रविवार को कहा कि भारत विवादित सीमा मुद्दे के ‘जल्द समाधान’ के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एशियाई सदी में कार्योन्मुखी अवधारणा के साथ चीन-भारत संबंधों की नई शुरूआत के लिए छह सूत्री ‘मॉडल’ प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा कि भारत, चीन के साथ आर्थिक संबंध को गुणवत्तापूर्ण रूप से नए स्तर पर ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन व्यापार और वस्तु के क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा साझेदार है। दोनों अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे के यहां निवेश की दिशा में बढ़ रही हैं। मंत्री ने कहा कि संपर्क बढ़ाने पर गंभीर चर्चा की शुरुआत की जा चुकी है। इस आधार पर हम अपने आर्थिक सहयोग को गुणवत्तापूर्ण रूप से नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं।

सुषमा ने कहा कि जिस तरह दोनों देश बड़ी अंतरराष्ट्रीय भूमिका निभा रहे हैं, उसी तरह “हमारे संपर्क और वार्ता को भी आगे बढ़ना होगा। एशिया की दो बड़ी सभ्यता होने के लिहाज से साझा हितों के निर्माण के लिए हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति भरोसा होना चाहिए।” विदेश मंत्री ने कहा कि रेलवे द्विपक्षीय सहयोग के लिहाज से नया व महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसके अंतर्गत क्षमता निर्माण के अतिरिक्त माल ढुलाई, गति बढ़ाने और स्टेशनों के निर्माण पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अन्य महत्वपूर्ण जोर भारत के दो राज्यों में औद्योगिक पार्क के निर्माण पर है, जो कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। सुषमा ने कहा कि हम भारत में चीनी कंपनियों के लिए व्यवसाय करना सरल बनाएंगे और उम्मीद करते हैं कि चीन में हमारी कंपनियों के विस्तार के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा।

मंत्री ने मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला के रास्ते एक अतिरिक्त मार्ग खोलने के चीन के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा संबंध एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां हम उन क्षेत्रों में जुड़े हैं जिसकी पिछले कुछ सालों में कल्पना नहीं की गई थी। सुषमा ने कहा कि हमने रक्षा संपर्क और आदान-प्रदान बनाने और इसे विस्तार देने की दिशा में जबर्दस्त प्रगति की है।

उन्होंने कहा, “ये वहां शांति बनाए रखने और हमारे आगे की साझेदारी की आवश्यकता में योगदान देते हैं।” मंत्री ने कहा कि भारत में नई सरकार बनी है, जिसे निर्णायक जनादेश मिला है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है कि पिछले आठ महीनों में मेरे देश में जबरदस्त बदलाव हुए हैं, जो कि आधुनिकता की तरफ हमारी यात्रा को बढ़ाएगा। सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तीन बार सफल बैठक की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री ली केचियांग से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पिछले कुछ महीनों में बनी लय न सिर्फ बरकरार रहेगी, बल्कि विभिन्न स्तर पर यह अन्य कार्यक्रमों को गति देगी।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending