Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बालाघाट में नक्सलियों ने पर्चे फेंके, पुलिस चौकसी बढ़ी

Published

on

Loading

बालाघाट| मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बढ़ी हरकत ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। कथित तौर पर नक्सलियों ने पर्चें व बैनर फेंककर पुलिस के मुखबिरों को चेतावनी देने के साथ ही एक से पांच फरवरी तक लॉजी इलाके में आवागमन बंद रखने का ऐलान किया है। राज्य में महाकौशल का बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल है। यहां राज्य पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल की तैनाती है। यहां नक्सलियों ने अरसे से किसी बड़ी घटना को तो अंजाम नहीं दिया है, मगर लॉजी इलाके में पर्चे और बैनर फेंककर अपनी गतिविधि बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बुधवार को  बताया कि लॉजी इलाके में छोटे कपड़ों पर हाथ से लिखे और कागज पर कंप्यूटर से लिखे संदेश मिले हैं। इसमें कहा गया है कि एक से पांच फरवरी तक वे लॉजी इलाके में आवागमन बंद रखेंगे, साथ ही इन पचरें में मुखबिरों को चेतावनी दी गई है।

तिवारी ने बताया, “इन पचरें में दो लाइन में चेतावनी दी गई है। इन पचरें की भाषा और शब्दाबली से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह नक्सलियों की करतूत है, क्योंकि इसमें निवेदन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जबकि नक्सली इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते है। यह किसी की शरारत भी लगती है। इसके बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए चौकसी बढ़ा दी है।”

 

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending