Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सिंगापुर से नया करने की प्रेरणा मिली : शिवराज

Published

on

Loading

भोपाल, 3 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि वे सिंगापुर से काफी प्रभावित हैं, वहां की यात्रा से उन्हें हर बार कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है। आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान से काउंसलेट जनरल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर अजीत सिंह और आईटीईएस सिंगापुर के ब्रूस पो ने सोमवार को भेंट की। भेंट के दौरान भोपाल में स्थापित होने वाले ग्लोबल स्किल पार्क के संबंध में चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण उनका सपना है। उनके दिल से जुड़ी परियोजना है। सिंगापुर के सहयोग से पार्क सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने सिंगापुर की दो यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि सिंगापुर की हर यात्रा से उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है। प्रथम यात्रा के दौरान उन्हें सेंटोसा ने अत्यधिक प्रभावित किया था। उसी के अनुरूप प्रदेश में हनुवंतिया टापू को पर्यटन केंद्र के रूप में विकास किया है, क्योंकि पर्यटन से रोजगार के नए अवसर बनते हैं। दूसरी यात्रा के दौरान ग्लोबल स्किल सेंटर देखकर, उन्हें स्किल्स पार्क की प्रेरणा मिली।

चौहान ने कहा कि ग्लोबल स्किल्स पार्क अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के अनुसार बने, जिसमें प्रशिक्षण की सभी विश्व-स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हों। प्रदेश में वर्तमान समय की जरूरतों के अनुसार तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की बड़ी आबादी को कुशल बनाकर देश-दुनिया में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास है।

काउंसलेट जनरल अजीत सिंह ने कहा कि विकास के प्रति मुख्यमंत्री के जज्बे और जिद से वे अत्यंत प्रभावित हुए हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में स्किल्स पार्क दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्था बनेगा। अन्य राज्यों के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य का बेंच मार्क स्थापित करेगा।

आईटीईएस के ब्रूस पो ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने की प्रभावी पहल की गई है। बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए राज्य की कोशिशों को दुनिया देख रही है। उन्हें समस्या के समाधान का नया मार्ग दिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्किल्स पार्क दुनिया में तकनीकी प्रशिक्षण का मॉडल बनेगा।

Continue Reading

नेशनल

एग्जिट पोल पर आया सोनिया गांधी का रिएक्शन, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। वहीँ इंडी गठबंधन के हाथ निराशा लगी है। हालांकि इंडी गठबंधन इन एग्जिट पोल्स के नतीजों को मानने को तैयार नहीं है। इंडी गठबंधन के तमाम नेता इन आंकड़ों को झूठा साबित करने में लगे हुए हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कल आने वाले चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। सोनिया गांधी ने आगे ये भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, चुनाव के नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) लोकसभा की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 365 सीटें जीत सकती है। अकेले भाजपा को 319 से 338 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो एनडीए संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकती है।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 145 सीटें मिल सकती हैं, जबकि निर्दलीय और अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 46 प्रतिशत और INDIA को 40 प्रतिशत वोट मिल सकता है। पार्टी के हिसाब से बीजेपी को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 21 प्रतिशत और अन्य को 38 प्रतिशत वोट मिल सकता है।

Continue Reading

Trending