Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र में कम लाइनलॉस वाले जिलों को मिलेगी 24 घंटे बिजली : योगी

Published

on

Loading

लखनऊ, 30 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 10 फीसदी से कम लाइनलॉस वाले जिलों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की। उन्होंने यहां 220 और 132 केवी के 10 पावर स्टेशनों का लोकार्पण किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में योगी ने कहा, हमारी सरकार का प्रयास हर योजना का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी देने का है। सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। जहां 10 फीसदी से कम लाइनलॉस होगा, वहां हम 24 घंटे बिजली देंगे।

उन्होंने कहा, यूपी में हम यूरोप, मुंबई, सूरत की तरह बिजली देंगे। हम 60 लाख गरीबों को बिजली का कनेक्शन फ्री दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। जिस प्रकार बिजली विभाग ने काम किया, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, हम गांव-गांव में अब बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हमने तो 100 दिन में इतना काम किया जितना पहले की सरकार ने दस साल में भी नहीं किया था। सौ दिन में खराब पड़े आठ हजार ट्रांसफार्मर बदले गए, जबकि पिछले पूरे वर्ष में केवल 5778 ट्रांसफार्मर बदले गए। पहले केवल पांच जिलों में 24 घंटे बिजली दी जाती थी।

योगी ने कहा, पहले की सरकारें अपनी ही जनता के साथ भेदभाव करती थी। भाजपा सरकार ने सौ दिनों में साढ़े 18 हजार घरों में बिजली पहुंचा दी है। हमने संकल्प लिया है कि 60 लाख गरीबों को नि: शुल्क बिजली का कनेक्शन देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पिछली सरकारों ने जो बिजली एग्रीमेंट किए उससे जनता पर 5 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ता। हमने ऐसे बेकार एग्रीमेंट रद्द किए हैं। ईमानदारी से काम कर हम जनता पर एहसान नहीं कर रहे हैं। यह तो जनता का हक है और काम करना हमारा कर्तव्य है। हम चरणबद्ध तरीके से विकास ला रहे हैं। हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। हर व्यक्ति को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिले, हम इसे सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों के घर रोशनी पहुंचेगी। अब प्रदेश में 24 घंटे बिजली के साथ ही जर्जर व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। सभी को पता है कि बिजली की लागत 7 रुपये प्रति यूनिट आती है। लेकिन गांवों में गरीबों को 2 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंडित दयाल की जन्मशताब्दी पर गरीबों के घर रोशन करने की योजना शुरू की जा रही है। इसी के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दी जा रही है।

Continue Reading

नेशनल

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को बताया देश के लिए काला धब्बा, कहा- उसे जनता से कोई सरोकार नहीं

Published

on

Loading

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को देश के लिए काला धब्बा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा, अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा आज की तारीख में कांग्रेस देश और लोगों के लिए काला धब्बा (Black Spot) बन चुकी है। कांग्रेस के नेता विदेशों में जाकर देश को गाली देते हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि यही इन लोगों का चाल, चरित्र और चेहरा है। इन लोगों पर भरोसा करना देश को खतरे में डालने के बराबर है। बीजेपी नेता ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही देश के लोकतंत्र को बदनाम करती आई है। कांग्रेस कभी भी देश के लोगों के भले के बारे में नहीं सोच सकती। कांग्रेस के नेताओं ने वैश्विक मंच पर हमेशा से ही देश को अपमानित किया है, जो किसी भी मायने में उचित नहीं है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए काला धब्बा बन चुकी है।

बता दें कि गिरिराज सिंह बीजेपी (BJP) के प्रखर नेताओं में से एक हैं, जो किसी ना किसी मसले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं। शायद ही ऐसा कोई मुद्दा हो, जिसे लेकर वो कांग्रेस को घेरने से चूकते हों। उनके द्वारा दिए गए बयान हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल, वो बेगूसराय से सांसद हैं। इस बार भी उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था, जहां से उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की। इस बार भी उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

Continue Reading

Trending