Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जावेद अख्तर, परेश रावल ने कश्मीर में पुलिस अधिकारी की हत्या की निंदा की

Published

on

Loading

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)| दिग्गज फिल्मी हस्तियों जावेद अख्तर और परेश रावल ने श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर की गई हत्या और हरियाणा में भी ऐसे ही एक मामले की निंदा करते हुए लोगों से सोचने के लिए कहा है कि ‘आखिर हम कहां जा रहे हैं?’ अख्तर ने शनिवार को ट्वीट किया, कश्मीर में एक अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या और हरियाणा में चार निर्दोष मुस्लिमों पर हमला..भाइयों और बहनों, हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम कहां जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में एक मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात 57 वर्षीय पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने जहां पीट-पीटकर मार डाला, वहीं हरियाणा में एक ट्रेन में कुछ लोगों के हमले में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए।

जब एक सोशल मीडिया यूजर ने अख्तर से पूछा, अधिकारी सिर्फ अधिकारी था ..लेकिन वह चार लोग मुस्लिम थे.. हम कहां जा रहे हैं जावेद जी?

इस पर मशहूर लेखक ने जवाब दिया, उस अधिकारी का नाम अयूब था, लेकिन मायने यह बात रखती है कि वह एक पुलिस अधिकारी था, जो कश्मीर में मुस्लिम भीड़ द्वारा मारा गया।

भाजपा सांसद परेश रावल ने लिखा, मोहम्मद अयूब को शुक्रवार को रमजान के पवित्र महीने में मस्जिद के बाहर मार डाला गया। पुरस्कार वापस करने वाले ‘उदारवादी’ अब कहां हैं?

इस पर आभूषण डिजाइनर फराह खान अली ने लिखा, हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां भीड़ कानून अपने हाथ में लेकर निर्दोष लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देती है, चाहे वह दादरी हो, राजस्थान या कश्मीर..। दुखद समय।

उन्होंने लिखा, मिस्टर रावल, यहां हम सभी उदारवादी हैं। सवाल यह है कि चाहे वह दादरी, राजस्थान, कश्मीर आदि हो.. पुलिस कहां हैं? आप उनकी निंदा क्यों नहीं करते?

इस बीच, फिल्मकार ओनिर ने कहा, यह शर्मनाक है.. आखिर हम कहां जा रहे हैं?

Continue Reading

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending