Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नीलाम होंगे एफएम चैनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तीसरे चरण के एफएम चैनलों की नीलामी को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने दूसरे चरण के एफएम चैनलों को तीसरे चरण में स्थानांतरित (नवीनीकरण) करने की भी अनुमति दे दी है। तीसरे चरण में स्थानांतरण भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा तय शुल्क अदा करने पर ही किया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “मंत्रिमंडल ने आज (शुक्रवार) एमएफ के तीसरे चरण की नीलामी करने और 69 मौजूदा शहरों में 135 निजी एफएम रेडियो चैनलों को दूसरे चरण से तीसरे चरण में स्थानांतरण (नवीनीकरण) की अनुमति दे दी है। यह प्रक्रिया आरोही ई-नीलामी के आधार पर पूरी की जाएगी।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीलामी प्रक्रिया से देश के खजाने में 550 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित राजस्व आएगा। स्थानांतरण प्रक्रिया के माध्यम से भी राजस्व जुटाया जाएगा।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending