Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

धनशोधन मामले में ईडी में नारद न्यूज के सीईओ तलब

Published

on

ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, नारद न्यूज, सीईओ, धनशोधन

Loading

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में शनिवार को नारद न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैथ्यू सैमुअल को 24 मई को तलब किया। उन्हें ईडी के कोच्चि कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, नारद न्यूज, सीईओ, धनशोधन

ईडी ने धनशोधन का मामला नारद न्यूज पोर्टल के एक स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में दर्ज किया था। इसमें पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को एक फर्जी कंपनी की मदद करने के एवज में कथित तौर पर रकम लेते दिखाया गया था।

ईडी ने सैमुअल को 11 मई को भी तलब किया था और 18 मई को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित अपने कार्यालय में पेश होने को कहा था।

सैमुअल को निजी व समाचार चैनल से संबंधित वित्तीय दस्तावेज, तीन साल के आयकर रिटर्न भी अपने साथ लाने या भेजने को कहा गया है।

ईडी के मामले में सैमुअल आरोपी नहीं हैं, लेकिन एजेंसी उनसे स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित जानकारी तथा किन परिस्थितियों में उसे अंजाम दिया गया, इसके बारे में जानना चाहता है। मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनसे पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई की ओर से पिछले महीने दर्ज एक मामले के आधार पर ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ धनशोध रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने नारद मामले में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

प्राथमिकी में स्टिंग में कथित तौर पर रकम लेते कैद हुए 12 लोगों सहित कई लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय, लोकसभा सदस्य सौगत रॉय, सुल्तान अहमद, ककाली घोष दस्तीदार, राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हाकिम, सोवन चटर्जी, जो कोलाकाता के महापौर भी हैं तथा पूर्व मंत्री मदन मित्रा शामिल हैं।

प्राथमिकी में तृणमूल कांग्रेस सांसद अपरूपा पोद्दार का नाम भी शामिल है। पश्चिम बंगाल में पिछले साल मार्च में तब सियासी तूफान आ गया था, जब नारद न्यूज पोर्टल ने कई वीडियो फुटेज जारी किए थे, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को कथित तौर पर रकम लेते दिखाया गया था।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending