Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘एआईएडीएमके के लिए सामूहिक नेतृत्व समय की मांग’

Published

on

Loading

'एआईएडीएमके के लिए सामूहिक नेतृत्व समय की मांग'

चेन्नई | तमिलनाडु की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके को अपने कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एक सामूहिक नेतृत्व विकसित करने की जरूरत है, क्योंकि कार्यकर्ता पार्टी की मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ हैं। एक पूर्व सांसद ने यह बात कही है। पूर्व लोकसभा सदस्य के.सी. पलनिस्वामी ने कहा, “जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की वर्तमान व्यवस्था के समर्थन में नहीं हैं। एक ही व्यक्ति के इर्दगिर्द घूमने वाली पार्टी के दिन समाप्त हो गए, जैसा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और उनकी उत्तराधिकारी और दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के समय में था।”

राज्यभर में पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला के लिए व्यापक जनसमर्थन नहीं है। उनके पोस्टर और बैनर फाड़े जा रहे हैं।

पलनिस्वामी ने कहा, “जब से एआईएडीएम के विधायकों ने शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें विधायक दल का नेता चुना है, तब से सोशल मीडिया पर शशिकला विरोधी टिप्पणियां छाई हुई हैं। कोई भी पार्टी सदस्य ऑनलाइन उनका बचाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहा।”

उन्होंने कहा कि 1984 में जब एम. जी. रामचंद्रन बीमार थे, तब पार्टी नेतृत्व एकजुट था और पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

पलनिस्वामी और एआईएडीएम के अन्य नेताओं का मानना है कि शशिकला को आगे बढ़ने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए था।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर कहा, “शशिकला गुट ने पार्टी के सभी पदों पर अपने लोगों को नियुक्त किया है। वे सरकार में भी अपने लोगों को ही रखेंगे।”

उन्होंने कहा कि पार्टी को टूटने से बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का शशिकला के नेतृत्व को स्वीकार करना जरूरी है।

हालांकि यह माना जाता है कि शशिकला जयललिता की करीबी सहयोगी थीं, लेकिन पार्टी के भीतर और बाहर के लोग जानते थे कि शशिकला पीछे से प्रमुख राजनीतिक भूमिका निभा रही थीं।

पलनिस्वामी के मुताबिक, यदि मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शशिकला से कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा होता, तभी शशिकला गुट इंतजार करता, क्योंकि मूड उनके खिलाफ था।

पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पार्टी में टूट होगी, लेकिन वर्तमान नेतृत्व के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्थन न होना, स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के नतीजों को प्रभावित कर सकता है।

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हालिया घटनाक्रमों के कारण पार्टी के प्रति नकारात्मक माहौल बना है।

भाजपा के एक नेता ने कहा, “एआईएडीएम के लिए अब द्रमुक विरोधी मतों को खोने का खतरा पैदा हो गया है। अब लोग शशिकला और (डीएमके के कार्यकारी प्रमुख) स्टालिन की तुलना करेंगे।”

राजनीतिक विश्लेषक गनी शंकरन ने कहा, “सामूहिक नेतृत्व सभी दलों के लिए आदर्श है, लेकिन एआईएडीएमके में फिलहाल ऐसा नहीं होगा। वर्तमान नेतृत्व की परीक्षा चुनाव में ही होगी।”

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending