Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऋतिक अपनी फिल्मों की पहली कॉपी से लगाते हैं प्रदर्शन का अनुमान

Published

on

Loading

ऋतिक अपनी फिल्मों की पहली कॉपी से लगाते हैं प्रदर्शन का अनुमान

मुंबई | अपनी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह अपनी फिल्मों की पहली कॉपी (प्रति) को देखकर इसका अनुमान लगा लेते हैं कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी। ऋतिक ने अनुपमा चोपड़ा की मेजबानी वाले डिजिटल शो ‘फिल्म कम्पैनियन’ में दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं अपनी फिल्मों की पहली कॉपी देखकर जान जाता हूं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और इसे क्या प्रतिक्रिया मिलेगी। पहली फिल्म को छोड़कर अब तक मेरा अनुमान गलत नहीं साबित हुआ है। मुझे लगा था वह औसत फिल्म होगी।”

ऋतिक ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया था।

बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में अभिनेता ने बताया कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना कर्ज चुका दिया है। उनसे जुड़े अच्छे व बुरे दोनों सच सामने आ चुके हैं और वह इसके साथ शांति से जी रहे हैं।

मनोरंजन

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

हैदराबाद। रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी 5 जून से ICU में भर्ती थे। वे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे। तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी,जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं। रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण उन्होंने ही अपनी जमीन पर कराया था, जहां तमाम विश्व स्तरीय फिल्म की शूटिंग हुई। रामोजी फिल्म सिटी को भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। मीडिया और भारतीय फिल्म उद्योग में रामोजी राव का योगदान बहुत बड़ा है और उनका निधन पूरे मनोरंजन समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।

बता दें कि रामोजी राव ने साल 1983 में फिल्म निर्माण कंपनी उषाकिरण मूवीज़ की स्थापना की थी। उन्होंने चार फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। साल 2016 में उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। रामोजी राव का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुडी में एक किसान परिवार में हुआ था। वह मार्गदर्शी चिट फंड, रमादेवी पब्लिक स्कूल और प्रिया फूड्स के संस्थापक भी थे। इसके अलावा वह आंध्र प्रदेश में डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष भी थे।

Continue Reading

Trending