Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपीएसडीएम-एटीडीसी के बीच करार, यूपी के आठ हजार बेरोजगार होंगे लाभान्वित

Published

on

Loading

Pactलखनऊ। अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) और ‘उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन’ (यूपीएसडीएम) ने साथ मिलकर प्रदेश के सभी केंद्रों के लिए तीन साल में 8000 बेरोजगार युवाओं को 24 पाठ्यक्रमों के द्वारा कौशल विकास के लिए अग्रिम करार किया है। इसकी शुरुआत अगले साल 2017-2018 के बीच की जाएगी।
इस सात सूत्रीय करार ज्ञापन पर मंगलवार को यूपीएसडीएम कार्यालय में डायरेक्टर राजेश कुमार और एटीडीसी के महानिदेशक व सीईओ डॉ डार्लि कोशी ने किया। इस मौके पर यूपीएसडीएम और एटीडीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रदेश के नोएडा, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और कन्नौज आदि केंद्रों पर कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण ट्रेनिंग देंगे।

इस अवसर पर डॉ डार्लि कोशी ने बताया कि लखनऊ केंद्र के उन्नयन के बाद भविष्य में लघु और दीर्घ अवधि के कौशल विकास के पाठ्यक्रम के द्वारा प्रतिवर्ष 600 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने की क्षमता हो जाएगी।

यूपीएसडीएम के मिशन डायरेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि यूपीएसडीएम ने एटीडीसी के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित किया है जिसके तहत संस्था प्रदेश में अपैरल डिजाइन की ट्रेनिंग युवाओं को प्रदान करेगी और साथ ही उसमे से 80 फीसदी युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी।

उल्लेखनीय है कि अपैरल सेक्टर में 200 एटीडीसी केद्रों, जिसमें 65 एटीडीसी व्यावसायिक संस्थानों और 135 एटीडीसी स्मार्ट केन्द्रों के साथ अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी), देश के सबसे बड़ा व्यावसायिक प्रशिक्षण नेटवर्क के रूप में उभरा है। पूर्वोत्तर में दो केन्द्रों सहित, इसके कौशल केंद्र भारत के 23 राज्यों में स्थित हैं।

अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर एईपीसी के अंतर्गत आता है, जिसे नई दिल्ली में 15 फरवरी, 1991 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत किया गया था। इसका उद्देश्य परिधान उद्योग में कार्यरत मानव संसाधनों का तकनीकी कौशल का उन्नयन करना है।

एटीडीसी भारत के परिधान निर्यात क्षेत्र के लिए कुशल संस्था है और इस तरह सिलाई मशीन ऑपरेटर, पैटर्न इंजिनियर, मशीन तकनीशियन/मैकेनिक्स, ऊपरी सजावट विशेषज्ञ, परिधान उत्पादन पर्यवेक्षकों, गुणवत्ता नियंत्रकों, औद्योगिक इंजीनियर्स इत्यादि के काम करने वाले पेशेवरों के विभिन्न स्तरों के लिए यह पसंदीदा स्रोत है।

Continue Reading

प्रादेशिक

बिहार के नालंदा में जदयू नेता की धारदार हथियार से हत्या, चुनाव के दौरान बने थे पोलिंग एजेंट

Published

on

Loading

नालंदा। बिहार के नालंदा में सोमवार को अपराधियों ने जदयू के एक नेता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला परवलपुर थाना के माऊआ गांव का है। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है।

अनिल के परिजनों ने बताया कि वो लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट बने थे। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। आज उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नालंदा के पुलिस अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। दोषी चाहे जो भी उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार, अनिल शौच के लिए आज सुबह खेत की ओर गए थे। जहां पर घात लगाए गांव के ही आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर भाला से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार जदयू के सच्चे सिपाही थे। यह पोलिंग एजेंट भी बने थे इसके बाद कुछ लोगों ने इन्हें देख लेने की धमकी दी थी। उन्हीं लोगों के द्वारा आज उनकी हत्या कर दी गई है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।

Continue Reading

Trending