Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल यादव ने किया ‘बाबरी मस्जिद’ फिल्म का शुभारम्भ

Published

on

Loading

Babri mosque movieइटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को मां कैलादेवी फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का शुभारम्भ इटावा क्लब प्रांगण में किया। इस मौके पर सभी कलाकारों का अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि इटावा में स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि ये दिन इटावा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ में मुख्य भूमिका खिशारी लाल यादव व काजल रागवानी निभा रहे हैं। इनके अलावा त्रिशा खान, अवधेश मिश्रा, अनारा गुप्ता, बृजेश त्रिपाठी, रितु पाण्डेय व केके गोस्वामी भी अपने अभिनय के रंग बिखेरेंगे। फिल्म के निर्देशक देवेन्द्र पाण्डेय और निर्माता धीरेन्द्र चौबे हैं।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा व सद्भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म व पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा नई फिल्म नीति लागू कर सूबे में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया है। इससे अभिनय के क्षेत्र में जुड़े बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा देश-प्रदेश के लोग यहां की संस्कृति, सभ्यता तथा पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकेंगे।

वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा कि कलाकार अपने जीवन में बहुत संघर्ष करता है उसी तरह राजनीति में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। राजनीति भी समाज सेवा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिको लालच व द्वेश से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया है तथा कौशल उन्नयन कार्यक्रम के द्वारा उन्हें विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया है।

इस मौके पर मौजूद मेहमान कलाकारों ने अपने गीत, अभिनय व संवाद से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी व हिन्दी फिल्म के स्टार कलाकार रवि किशन, गीतकार प्रवीन भारद्वाज, एमएलसी रामनरेश मिनी, सदर विधायक रघुराज शाक्य, विधायक भरथना सुखदेवी वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उमेश दीक्षित, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, जिलाधिकारी शमीम अहमद खान, एसएसपी एन. कोलान्चि सहित गण्यमान्य नागरिक व भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

प्रादेशिक

पुणे हिट एंड रन केस: कोर्ट ने आरोपी के पिता को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Published

on

Loading

पुणे। पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने के बाद फिर से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में नई धारा भी जोड़ी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बार के मालिक जितेश शेवनी और जयेश बोनकर को भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपनी करोड़ों की पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के हैं। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी थे। आरोपी को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके। इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था.पुलिस का दावा है कि बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर 17 साल का आरोपी पोर्शे कार को चला रहा था। उसने रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending