Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जगद्गुरू कृपालु परिषत् को मिला चंद्रदत्त सेनानी शताब्दीे सम्माान

Published

on

जगद्गुरू कृपालु परिषत्, डा. विशाखा त्रिपाठी, चंद्रदत्त सेनानी शताब्दीग सम्मा‍न, श्री चंद्रदत्त सेनानी स्मा रक न्यागस, रामपुरी

Loading

जगद्गुरू कृपालु परिषत्, डा. विशाखा त्रिपाठी, चंद्रदत्त  सेनानी शताब्दीग सम्मा‍न, श्री चंद्रदत्त  सेनानी स्मा रक न्यागस, रामपुरी

jkp

प्रतापगढ़। समाज के लिए किए गए उत्‍कृष्‍ट सेवाओं में विशेष योगदान के लिए स्‍वाधीनता सेनानी श्री चंद्रदत्‍त सेनानी की पुण्‍यतिथि के अवसर पर शताब्‍दी सम्‍मान समारोह में जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्‍यक्ष सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी को अखिल भारतीय श्री चंद्रदत्‍त सेनानी स्‍मारक न्‍यास की ओर से श्री चंद्रदत्‍त सेनानी सम्‍मान प्रदान किया गया। उप्र के प्रतापगढ़ में आयोजित एक भव्‍य समारोह में परिषत् के प्रतिनिधि रामपुरी ने यह सम्‍मान ग्रहण किया।

इस अवसर पर रामपुरी ने कहा कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने श्रीकृपालु जी महाराज की प्रेरणा व उनकी पुत्री एवं परिषत् की अध्‍यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी जी के कुशल मार्गदर्शन में समाजसेवा का जो बीड़ा उठाया है उसको आगे बढ़ाने की प्रेरणा इस तरह के सम्‍मान से प्राप्‍त होती है। सामाजिक कार्यों की सराहना जब समाज के ही प्रतिष्ठित लोगों द्वारा की जाती है तो कार्य करने का हौसला और भी बढ़ जाता है।

सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि समाज के प्रति समपर्ण की जो भावना हम लोगों ने श्रीमहाराज के व्‍यक्तित्‍व में देखी थी उसी का यह परिणाम है कि उनके ब्रह्मलीन होने के बावजूद भी उन्‍ही के दिखाए मार्ग पर हमलोग आगे बढ़ रहे हैं। सुश्री त्रिपाठी ने विश्‍वास दिलाया कि श्रीमहाराज जी द्वारा शुरू किए गए समाजसेवा के सभी प्रकल्‍प समाज के ही सहयोग से निर्बाध रूप से चलते रहेंगे।

बता दें कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा तहसील में स्थित मनगढ़ आश्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् शिक्षण संस्थान बालिका शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाली एकमात्र ऐसी संस्था है जो प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक मुफ्त शिक्षा बालिकाओं को मुहैया कराती है।

संस्थान द्वारा बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर डिग्री स्तर तक  न कवल मुफ्त शिक्षा ही प्रदान करवाई जाती है अपितु इन बालिकाओं के शिक्षा संबंधी सभी जरूरतों को भी पूरा किया जाता है। यह महान कार्य जगद्गुरू कृपालु जी महाराज के आशीर्वाद की छाया तले उनकी पुत्री सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रहा है। संस्थान के विद्यालयों व कालेजों में पढऩे वाली छात्राओं की संख्या लगभग साढ़े चार हजार है जिसमें 65 प्रतिशत संख्या। अल्पसंख्यक  वर्ग के मुस्लिम समाज की है। इन छात्राओं को उनके घर से विद्यालय तक लाने और पंहुचाने का कार्य भी इस संस्था द्वारा ही किया जाता है।

गौरतलब है कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी को इससे पूर्व कई अवार्डों व पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें इण्डियन आईकन अवार्ड, इकोनॉमिक ग्रोथ सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड, वर्ष 2013 के राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड, समाज में महिलाओं के सशक्ति करण हेतु काम करने के लिए दिया जाने वाला नारी टुडे अवार्ड, ‘इकनोमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडिया’ द्वारा मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड शामिल है।

 

 

 

 

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending