Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन में रात्रिकालीन ट्यूब ट्रेन सेवा शुरू

Published

on

लंदन

Loading

लंदनलंदन| योजना की पहली घोषणा के तीन साल बाद शनिवार को लंदन भूमिगत रेलवे की रात्रिकालीन ट्यूब ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई। बीबीसी की रपट के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन अब विक्टोरिया और सेंट्रल रेल खंड पर रात्रि 12.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चलेगी।

लंदन भूमिगत रेलवे को उम्मीद है कि प्रत्येक सप्ताहांत 50,000 यात्री रात्रिकालीन ट्यूब ट्रेन सेवा में सफर करेंगे और सभी लाइनों पर सेवा शुरू हो जाने के बाद यह संख्या बढ़ कर 2,00000 हो जाएगी।  रपट के मुताबिक, विक्टोरिया लाइन पर शनिवार को तड़के शुरू हुई रात्रिकालीन ट्यूब ट्रेन में सर्वप्रथम सफर करने वालों में लंदन के महापौर सादिक खान भी थे।

रात्रिकालीन ट्यूब ट्रेन दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन से रात्रि 12.34 बजे रवाना हुई। ट्रेन में खान ने यात्रियों से बातचीत की। खान ने कहा, “वास्तव में मैं बहुत खुश हूं कि 100 दिन पर या महापौर बनने के बाद हमने यह अधिकार पाया है।”

सेवा के शुभारंभ के अवसर पर यातायात पुलिस के करीब 100 अधिकारियों ने नेटवर्क पर गश्त लगाई।  अधीक्षक क्रिस होरटोन ने कहा कि कोई कारण नहीं है कि जितना यात्री दिन में सुरक्षित रहते हैं उतना रात में नहीं रहेंगे। बीबीसी के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाएगा कि सुरक्षा बल दिखाई पड़ें और उन जगहों पर हस्तक्षेप करने पर सक्षम हों, जहां से महत्वपूर्ण मुद्दों को देखे जाने की संभावना है।

रात्रिकालीन टयूब सेवा योजना की घोषणा नवम्बर, 2013 में की गई थी। साप्ताहांत पर यात्रियों की संख्या में 70 प्रतिशत वृद्धि के मद्देनजर साल 2000 से लंदन की परिवहन व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर इसकी मांग थी। बीबीसी के अनुसार, यह सेवा सितंबर, 2015 में शुरू होने वाली थी, लेकिन विलंब से वेतन भुगतान को लेकर हड़तालों की वजह से यह करीब एक साल देर से शुरू हुई।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending