Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की इंवेस्टिटर सेरेमनी सम्पन्न

Published

on

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, इंवेस्टिटर सेरेमनी, रमिन्द्रि मंद्रवाल, दिव्यांशु ढौंडियाल

Loading

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, इंवेस्टिटर सेरेमनी, रमिन्द्रि मंद्रवाल, दिव्यांशु ढौंडियाल

Baluni Classes

दिव्यांशु हेड ब्वाय और मनीषा हेड गर्ल बनी

देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की इंवेस्टिटर सेरेमनी सम्पन्न हो गई। स्कूल में दिव्यांशु ढौंडियाल को हेड ब्वाय और मनीषा कंडवाल को हेड गर्ल चुना गया। मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सचिव रमिन्द्रि मंद्रवाल ने कहा कि दायित्व दिए जाने से छात्र-छात्राओं में जिम्मेदारी का एहसास बढ़ता है, जो भविष्य में उनके लिए फायदेमंद साबित होता है।

आईएसबीटी बाईपास स्थित स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि रमिन्द्रि मंद्रवाल, सोशल ग्रुप के डायरेक्टर डीएस पंवार और स्कूल के प्रबंधक विपिन बलूनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्र-छात्राओं से अपनी जिम्मेदारी समझने का किया आह्वान

इस अवसर पर आयुष गौड़ को असिस्टेंट हेड ब्वाय और सोनाली कोली को असिस्टेंट हेड गर्ल की जिम्मेदारी दी गई। कार्तिक राणा व हर्षिता पाल को कल्चरल हेड और सोमेश खंडूरी व विदुषी कपरवाण को स्पोर्ट्स कैप्टेन बनाया गया। विभांशु गुप्ता, सृष्टि रतूड़ी और सोनिया सिद्दकी को लिटररी हेड चुना गया।

बबली पंवार व नितीश थापलियाल को येलो, काजल राणा व तुषार शर्मा को रेड, आयुष्मा नौटियाल व अभय रमोला को ग्रीन और विजय पांडे व मुस्कान चैहान को ब्लू हाउस कैप्टेन बनाया गया।

श्रेय जोशी, यशबीर रावत, मुकुल पाल, योगेश बिनवाल, अनिरुद्ध नेगी, सुधांशु बिष्ट, अनुज भंडारी, अग्रिम भट्ट, आदित्य नेगी, पुष्पेंद्र त्यागी और आयुष कुमार को डिसिप्लिन इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई।

सोशल ग्रुप के चेयरमैन डीएस पंवार ने कहा कि इससे छात्रों में टीम भावना बढ़ती है और नेतृत्व का गुण विकसित होता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अलका राणा, कविलाश नेगी समेत अन्य शिक्षक, सहायक स्टाफ व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।

 

 

Continue Reading

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending