Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘इण्डियन आईकन अवार्ड’ से सम्मानित होंगी डा.विशाखा त्रिपाठी

Published

on

‘टाप 50 इण्डियन आईकन अवार्ड 2016’, सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी, जगद्गुरू कृपालु परिषत्

Loading

‘टाप 50 इण्डियन आईकन अवार्ड 2016’, सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी, जगद्गुरू कृपालु परिषत्

visakha tripathi

मुंबई। आगामी 29 जुलाई को फिल्म नगरी मुम्बई में देश व विदेश से 50 चुने हुए भारतीयों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज व आम जनमानस पर एक अलग छाप छोड़ी है एवं आने वाली व वर्तमान पीढ़ी पर एक सकारात्मक प्रभाव भी डाला है। ऐसे लोग जो व्यक्तिगत व पारिवारिक जिम्मेदारियों से ऊपर उठकर अपना मूल्यवान समय समाज व देशहित में अर्पित करते हैं।

‘टाप 50 इण्डियन आईकन अवार्ड 2016’ के नाम से हो रहे इस अवार्ड समारोह में समूचे भारत, सिंगापुर, थाइलैंड एवं दुबई से चुने गये पचास भारतीयों को इस सम्मान से विभूषित किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक अनुराग बत्रा के अनुसार लखनऊ शहर से भी कुछ विभूतियों का चयन इस सम्मान हेतु किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्ष सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी शामिल हैं।

बता दें कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् के अंतर्गत उत्‍तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की कुण्‍डा तहसील में स्थित मनगढ़ आश्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् शिक्षण संस्‍थान बालिका शिक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाली एकमात्र ऐसी संस्‍था है जो प्राइमरी से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट स्‍तर तक मुफ्त शिक्षा बालिकाओं को मुहैया कराती है।

संस्‍थान द्वारा बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर डिग्री स्‍तर तक न केवल मुफ्त शिक्षा ही प्रदान करवाई जाती है अपितु इन बालिकाओं के शिक्षा संबंधी सभी जरूरतों को भी पूरा किया जाता है। यह महान कार्य जगद्गुरू कृपालु जी महाराज के आशीर्वाद की छाया तले उनकी पुत्री सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में सुचारू रूप से चल रहा है।

संस्‍थान के विद्यालयों व कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्‍या लगभग साढ़े चार हजार है जिसमें 65 प्रतिशत संख्‍या अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के मुस्लिम समाज की है। इन छात्राओं को उनके घर से विद्यालय तक लाने और पंहुचाने का कार्य भी इस संस्‍था द्वारा ही किया जाता है।

गौरतलब है कि जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्‍यक्षा सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी को इससे पूर्व कई अवार्डों व पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है जिसमें इकोनॉमिक ग्रोथ सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाने वाला नेल्‍सन मंडेला पीस अवार्ड, वर्ष 2013 के राजीव गांधी एक्‍सीलेंस अवार्ड, समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु काम करने के लिए दिया जाने वाला नारी टुडे अवार्ड, ‘इकनोमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडिया’ द्वारा मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड शामिल है।

सुश्री डा. विशाखा त्रिपाठी के अलावा लखनऊ से राहुल श्रीवास्तव सी.एम.डी. एक्मे समूह, डी.एम. तिवारी सी.एम.डी. पोलार्स समूह, आशीष डे सी.एम.डी. विजन इन्फ्राटेक समूह, अंकुर श्रीवास्तव एम.डी. सान्वी ज्वैल्स समूह का चयन किया गया है। कार्यक्रम की कांन्सेप्ट एडीटर श्रीमती रितू सिंह के अनुसार चयन समिति ने बहुत पारदर्शिता व मेहनत से सभी प्रतिभागियों का चुनाव किया है।

 

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending