Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद में आतंकी साजिश बेनकाब की

Published

on

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापे

Loading

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापेनई दिल्ली/हैदराबाद| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हैदराबाद में एक आतंकवादी साजिश को बेनकाब कर शहर के अलग-अलग हिस्सों से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। एनआईए और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत पुराने हैदराबाद शहर के छह मोहल्लों से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

कहा गया कि ये संदिग्ध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थक हैं और शहर के शॉपिंग मॉल एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले करने की साजिश रच रहे थे।

संयुक्त अभियान के दौरान तलाशी में दो एयरगन, एक पिस्तौल, विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं 15 लाख रुपये की नकदी मिली।

गिरफ्तार किए गए कुछ युवा चंद्रायनगुट्टा एवं बंडलगुडा इलाके में एयरगन के साथ अभ्यास कर रहे थे।

मुख्य संदिग्धों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम यजदानी और उसके भाई मोहम्मद इलियास यजदानी के रूप में हुई है। दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर बताए गए हैं।

इब्राहिम अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये युवाओं को आईएस से जोड़ने की कोशिश कर रहा था।

एनआईए के अधिकारी आरोपी से एक अज्ञात जगह पर पूछताछ कर रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए युवकों के माता-पिता ने बेगमपेट में एनआईए दफ्तर से संपर्क साधा है। उनका दावा है कि उनके बच्चे बेकसूर हैं। उन्होंने उनसे मिलने देने की अनुमति मांगी है।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending