Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी ने इस्तांबुल हवाईअड्डे हमले की निंदा की

Published

on

मोदी ने इस्तांबुल हवाईअड्डे हमले की निंदा की

Loading

मोदी ने इस्तांबुल हवाईअड्डे हमले की निंदा की

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तुर्की के इस्तांबुल शहर स्थित अतातुर्क हवाईअड्डे पर मंगलवार शाम हुए जानलेवा हमले की निंदा की। हमले में 36 लोग मारे गए और 145 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “इस्तांबुल हमला अमानवीय एवं भीषण है। मैं इसकी पुरजोर निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं।”

विदेश मामलों के मंत्रालय (एमईए) ने इस हमले में किसी भारतीय के हताहत न होने की बात कही है।

एमईए ने इस्तांबुल हवाईअड्डे पर फंसे भारतीयों के लिए ट्विटर पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

अंकारा में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, “इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमला। प्रवेश/निकास बंद कर दिया गया है। सहायता के लिए भारतीय +90-530-5671095/8258037/4123625 पर कॉल करें।”

अन्य ट्वीट में कहा गया, “आप अंकारा में भारतीय दूतावास के फर्स्ट सेकेट्ररी से भी 05303142203 पर संपर्क कर सकते हैं।”

उधर, तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम ने हवाईअड्डे पर हुए हमलों के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है।

फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending