Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्रो कबड्डी सीजन-4 : ग्लेमर के तड़के के बीच पल्टन और मुम्बा का विजयी आगाज

Published

on

प्रो कबड्डी सीजन-4, पुनेरी पल्टन, यू मुम्बा

Loading

प्रो कबड्डी सीजन-4, पुनेरी पल्टन, यू मुम्बा

pro kabaddi season 4 paltan mumba

मुम्बई| जैसी की उम्मीद थी, स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज मुम्बई में शनिवार को पूरे जोर-शोर से हुआ। ग्लेमर के तड़के बीच पुनेरी पल्टन और यू मुम्बा टीमों ने विजयी आगाज किया। पिछले सीजन की भांति इस सीजन में हर ओर ‘कबड्डी-कबड्डी’ का नारा है।

प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज

हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने जहां भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ देश में पेशेवर कबड्डी का पर्याय बन चुके स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज किया वहीं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन जैसी फिल्मी हस्तियों ने इस खेल की शान में चार चांद लगाने का काम किया।

पल्टन ने अपने पहले ही मैच में जीत के साथ बेहतरीन आगाज किया। पहले हाफ में मिले एक बोनस अंक की बदौलत पल्टन टीम ने उद्घाटन मैच में तेलुगू टाइटंस को 28-24 से हरा दिया।

पहले हाफ में हालांकि टाइटंस ने 15 जबकि पल्टन ने 13 अंक हासिए किए थे। दूसरे हाफ में हालांकि टाइटंस का खेल खराब रहा और वे सिर्फ 9 अंक बटोर सके। दूसरी ओर, पल्टन ने दूसरे हाफ में दो लोना सहित कुल 15 अंक बटोरे।

टाइटंस ने भी पहले हाफ में दो लोना बटोरे थे। दूसरे हाफ में टाइटंस को एक एसपी प्वाइंट भी मिला था लेकिन वह कुल मिलाकर 24 अंक ही हासिल कर सकी। किसी टीम की ओर से गोल्डन रेड नहीं हुआ।

कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में जोरदार टक्कर हुई लेकिन दूसरे हाफ में टाइटंस के पांव उखड़ गए। दूसरे हाफ का खेल उसके लिए हार का कारण बना।

पल्टन के सोनू नरवाल को स्टार स्पोर्ट्स बेस्ट रेडर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि इसी टीम के मंजीत चिल्लर बेस्ट डिफेंडर रहे।

दूसरी ओर, स्थानीय टीम यू मुम्बा ने अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-34 से हराया। यह मैच अभिषेक के लिए काफी तकलीफदेह रहा क्योंकि पिता और मां की मौजूदगी में उनकी टीम को हार मिली और दूसरी ओर मुम्बई के कबड्डी प्रेमियों ने उनकी टीम का नहीं बल्कि यू मुम्बा का खुलकर समर्थन किया।

बहरहाल, पैंथर्स ने यू मुम्बा को काफी कड़ी टक्कर दी लेकिन वह कम अंतर से हार गई। सीजन-3 की उपविजेता यू मुम्बा ने पैंथर्स टीम को 36-34 से हरा दिया।

यू मुम्बा ने 17 रेड प्वाइंट हासिल किए जबकि जयपुर की टीम को 19 अंक मिले। इसी तरह यू मुम्बा ने 8 टेकल प्वाइंट हासिल किए जबकि जयपुर की टीम को सात अंक मिले।

आल आउट प्लाइंट्स की बात की जाए तो मुम्बा और जयपुर को 4-4 अंक मिले। मुम्बा को सात एक्ट्रा अंक मिले जबकि जयपुर चार अंक ही जुटा सके।

यू मुम्बा की ओर से राकेश कुमार ने सबसे अधिक 12 अंक जुटाए और स्टार स्पोर्ट्स बेस्ट रेडर ऑफ द मैच बने।

सीजन-4 की शुरुआत में ही ग्लेमर का बहुत तगड़ी छौंक लगी। बॉलीबुड के दो बड़े दिग्गजों-अमिताभ और शाहरुख की मौजूदगी ने जहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया वहीं दर्शकों में भी खूब उत्साह देखा गया। दर्शकों ने खेल के हर पल का लुत्फ लिया।

‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने राष्ट्रगान के साथ लीग के चौथे सीजन का आगाज किया। उस समय उनके साथ विराट भी मौजूद थे। अमिताभ और जया पहले मैच के शुरू होने के बाद यहां पहुंचे जबकि शाहरुख ने जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा टीम के बीच जारी मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश किया। उनके साथ अभिनेता रणवीर कपूर भी थे।

अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक की हैसियत से यहं पहुंचे थे जबकि कोहली ने माटी के खेल से जुड़े भारतीयों और दर्शकों की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम का रुख किया। कोहली ने टेनिस और प्रो रेसलिंग लीग में टीमों में हिस्सेदारी खरीद रखी है।

अमिताभ के स्टेडियम में प्रवेश के साथ ही दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। अमिताभ और जया अपने बेटे की टीम की हौसलाअफजाई के लिए के लिए यहां पहुंचे।

सबसे बाद में शाहरुख आए। शाहरुख ने आते ही अपने जाने पहचाने अंदाज में दर्शकों का रुख किया और कबड्डी को लेकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। बाद में शाहरुख और अमिताभ एक साथ बैठे दिखे।

कबड्डी और खासकर पिंक पैंथर्स टीम के प्रदर्शन को लेकर जय बच्चन काफी उत्सुक नजर आईं और अपने बेटे से इस खेल और उसकी टीम के बारे में लगातार पूछताछ करती रहीं।

खेल-कूद

T20 World Cup: USA से हारी पाकिस्तानी टीम, सुपर ओवर तक खिंचा मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूएसए की टीम ने पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हराकर सबको हैरान कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के तीन बल्लेबाज 5 ओवर के अंदर ही आउट हो गए। फिर जैसे-तैसे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत शानदार रही। 5 ओवर तक उसका कोई विकेट नहीं गिरा। फिर ओपनर स्टीवन टेलर के आउट होने के बाद कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रीस गूस ने मिलकर बाजी पलट दी। आखिरी ओवर में मुकाबला टाई रहा। फिर यूएसए ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 13 रन बना सकी। इस हार के बाद अब सवाल उठना शुरू हो गया है कि कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि पाकिस्तान पहले ही राउंड से बाहर हो जाए। वैसे ऐसा हो सकता है, चलिए आपको समीकरण बताते हैं।

दरअसल इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 20 टीमें खेल रही हैं। सभी टीमों के लिए आईसीसी ने चार ग्रुप बनाए हैं। हर एक ग्रुप में 5 टीमें रखी गई हैं। हर टीम ग्रुप स्टेज में अपने ही ग्रुप की दूसरी टीम से एक एक मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 में जाएंगी। यानी ग्रुप की बाकी तीन टीमों का खेल खत्म हो जाएगा। वैसे तो ग्रुप इस तरह से बनाए गए हैं कि बड़ी टीम आसानी ने आगे चली जाए। लेकिन यूएसए ने जो पाकिस्तान के खिलाफ किया, उसके बारे में तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

अब जरा समझते हैं कि पाकिस्तानी टीम क्या सुपर 8 में नहीं पहुंच पाएगी। पाकिस्तान की टीम अपना एक मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे हार मिली है। वहीं यूएसए की टीम अपने दो मैच खेल चुकी है और दोनों जीती है। भारत ने एक मैच खेलकर उसे जीतने में कामयाबी हासिल की है। अब अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को अगले मुकाबले में हरा देती है तो अमेरिका के अलावा भारत के भी चार अंक हो जाएंगे, वहीं पाकिस्तान का खाता नहीं खुलेगा। अमेरि का अभी एक मैच आयरलैंड से भी होना है। अगर अमेरिका ये मैच भी जीत जाती है तो उसके पास कुल 6 अंक हो जाएंगे। वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद अमेरिका से भी अपना मैच जीत जाती है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। यानी अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान की टीम पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे।

पाकिस्तानी टीम अमेरिका से हार ही चुकी है। अगर भारत से भी हार जाती है तो उसके पास केवल दो ही मैच और बचेंगे। यानी अगर टीम उन दो मैचों को जीत भी जाती है तो भी केवल 4 ही अंक होंगे, जो सुपर 8 में जाने के लिए नाकाफी हैं। ऐसे में ये जरूर हो सकता है कि पाकिस्तानी टीम कहीं टीम इंडिया को ही ना हरा दे। अगर ऐस हुआ तो फिर टी20 विश्व कप 2024 और भी ज्यादा रोचक हो जाएगा। ऐसे में अब भारत बनाम पाकिस्तान और आयरलैंड बनाम यूएसए मैच सभी की नजर रहने वाली है।

 

Continue Reading

Trending