Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

हरिद्वार में बढ़ते अपराध के चलते कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Published

on

हरिद्वार में बढ़ते अपराध, कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसएसपी राजीव स्वरूप

Loading

हरिद्वार में बढ़ते अपराध, कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसएसपी राजीव स्वरूप

SSP Haridwar Rajiv Swroop

हरिद्वार। हरिद्वार में लगातार हो रहे अपराध के मद्देनजर एसएसपी राजीव स्वरूप ने जिले में दो कोतवाल और कई चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। एसएसपी ने शहर कोतवाली निरीक्षक महेंद्र सिंह नेगी को रुड़की कोतवाली का चार्ज दिया है। रुड़की कोतवाली से पुलिस लाइन भेजे गये कोतवाल योगेंद्रपाल भदौरिया को शहर कोतवाली सौंपी गयी है।

अपराध की घटना हुई तो नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी

इसके अलावा औद्योगिक पुलिस चैकी प्रभारी दारोगा राजेश कुमार को धनौरी चौकी का नया प्रभारी बनाया है। धनौरी चौकी प्रभारी दरोगा दिलवर कंडारी को शांतरशाह चौकी प्रभारी बनाया गया है। सोत चैकी रुड़की प्रभारी प्रवीण कुमार को रोशनाबाद जेल चौकी प्रभारी और गंगनहर कोतवाली में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार को रुड़की की सोत चौकी प्रभारी बनाया है।

गंगनहर कोतवाली में तैनात दारोगा चित्रगुप्त को वहां से हटाकर रानीपुर कोतवाली भेजा गया। रानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा राजेन्द्र पोखरियाल को वहां से हटाकर गंगनहर कोतवाली भेजा गया।हरिद्वार में इन दिनों लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ ने पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है।

एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरूप भी मानते हं की बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने में कहीं न कहीं चूक जरूर हो रही है। लिहाजा अब जिले को अपराधमुक्त करने के लिए कमर कसना जरूरी है। लिहाजा एसएसपी अब नाइट गश्त पर जोर देने की बात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया की अब अगर कोई अपराध होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जिले में बढ़ते क्राइम कंट्रोल को नियंत्रण करने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने अब कमर कस ली है। एसएसपी की मानें तो बोर्डर जिला होने के कारण यहाँ अपराध होते आये हैं, लेकिन अब इस अपराध को कम करने की रणनीति बनायी गयी है।

एसएसपी के अनुसार हरिद्वार में मेलों के दौरान अपराध बढ़ता है। आने वाले वाहनों की सीमाओ पर व सीमाओं के अंदर चेक पोस्ट पर पूर्व की तरह चेकिंग अभियान तेज किए जायेंगे। एसएसपी मानते हैं की रात्रि गश्त बेहद जरूरी है जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने सभी सीओ और एसपी स्तर के अधिकारियों को क्राइम की घटना के प्रति जवाबदेही निश्चित की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, जिसमें कोई नरमी नही बरती जाएगी।

डेली क्राइम मीटिंग कर प्रभावी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा की अगर अब कोई अपराध होता है तो इसके लिए राजपत्रित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

Continue Reading

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending