Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इराकी सेना ने आईएस के गढ़ फालुजा को घेरा

Published

on

इराकी सेना, आईएस के गढ़ फालुजा शहर, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना, लड़ाकू विमानों के समर्थन

Loading

इराकी सेना, आईएस के गढ़ फालुजा शहर, अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना, लड़ाकू विमानों के समर्थन

isis iraqi army

बगदाद| इराकी सेना ने शनिवार को फालुजा शहर के चारों ओर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और घमासान लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों के कब्जे से शहर के कुछ इलाकों को मुक्त करा लिया है। यह जानकारी एक सुरक्षा सूत्र ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सूत्र ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों के समर्थन से सैनिकों ने फरात नदी के पश्चिमी भाग पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सवेरे अभियान शुरू किया। यह नदी फालुजा के पश्चिमी भाग में बहती है। फालुजा इराक की राजधानी बगदाद से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

सूत्रों के अनुसार घमासान लड़ाई के बाद सुरक्षा बलों ने फालुजा शहर के पश्चिमी भाग में स्थित फलाहात इलाके पर फिर से कब्जा कर लिया और आईएस आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह भी बताया गया कि फरात नदी के पश्चिमी भाग से फालुजा शहर की तरफ बढ़ने के लिए सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों के कब्जे वाले अल-हलब्सा इलाके की ओर बढ़ना जारी रखेंगे।

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों और हश्द शाबी नाम से मशहूर मित्र देशों की अर्ध सैनिक इकाइयों ने भीषण लड़ाई के बाद फालुजा के पूर्वी भाग में अल-सुबायहात इलाके को आईएस आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस लड़ाई में कम से कम 15 आतंकी मारे गए और उनके एक कार बम समेत चार वाहन नष्ट कर दिए गए।

फालुजा शहर के दक्षिण में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आईएस आतंकियों के साथ भीषण लड़ाई के बाद अलशुहदा जिले के कुछ भागों पर कब्जा कर लिया और कुछ भवनों पर इराकी झंडे फहरा दिए थे। इसके बाद शनिवार को यह अभियान शुरू हुआ।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending