Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : फाइनल के लिए आज आमने-सामने होंगे गुजरात, हैदराबाद

Published

on

आईपीएल : फाइनल के लिए आज आमने-सामने होंगे गुजरात, हैदराबाद

Loading

आईपीएल : फाइनल के लिए आज आमने-सामने होंगे गुजरात, हैदराबाद

नई दिल्ली| गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों का लक्ष्य पहली बार फाइनल में जगह बनाना होगा। लीग दौर में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात को पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर वह शुक्रवार को हैदराबाद को हरा देती है तो फाइनल में उसे एक बार फिर बेंगलोर के खिलाफ खेलना होगा।

लीग दौर में चौथे स्थान पर रहने वाली हैदराबाद ने एलिमिनेटर में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है।

सनराइजर्स की टीम 2013 से आईपीएल में खेल रही है, लेकिन अभी तक एक भी बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। आने वाले शुक्रवार को उसके पास पहली बार फाइनल खेलने का सुनहरा मौका है। लीग दौर में हैदराबाद ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात को दोनों मुकाबलों में हराया था।

टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधों पर होगा। दोनों ही बल्लेबाज अभी तक टीम की बल्लेबाजी की धुरी बने हुए हैं। वार्नर ने अभी तक 686 रन बनाए हैं तो वहीं, धवन के खाते में 473 रन हैं।

गुजरात को जीतने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को जल्द आउट करने की जरूरत होगी।

बुधवार को कोलकाता के खिलाफ 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलने वाले युवराज सिंह का मनोबल काफी बढ़ा होगा। ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा बना सकते हैं।

इनके अलावा, केन विलियमसन, दीपक हुड्डा, मोइसिस हेनरिक्स पर भी मध्य क्रम की जिम्मेदारी होगी।

हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत है और टीम को उसने काफी सफलता दिलाई है। मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार ने ना सिर्फ टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में मदद की है बल्कि अपनी यॉर्कर गेंदों से अंतिम ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोका है। चोटिल आशीष नेहरा की अनुपस्थिति में पंजाब के बरेंदर सरन ने भुवनेश्वर और रहमान का अच्छा साथ दिया है।

वार्नर ने बुधवार को मैच के बाद कहा था, “गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। नेहरा के अनुभव का ना मिल पाना हमारे लिए बड़ा नकुसान है। उनके अनुभव का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।”

वार्नर अपनी विपक्षी टीम गुजरात की खतरनाक बल्लेबाजी से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

गुजरात की बल्लेबाजी की धार ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, एरॉन फिंच और कप्तान सुरेश रैना से है। इन सभी ने इस सत्र में बताया है कि यह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बना सकते हैं।

इनके अलावा दिनेश कार्तिक और ड्वायन ब्रावो ने निचले क्रम में टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है।

गुजरात की गेंदबाजी भी अभी तक शानदरा रही है। प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, ब्रावो और रविन्द्र जडेजा ने टीम को सफलता दिलाई हैं।

टीम के पास इन गेंदबाजों के अलावा शिविल कौशिक और शादाब जकाती के रूप में दो विकल्प हैं।

टीमें (संभावित) :

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान) सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, ड्वायन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वायन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरेंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन और युवराज सिंह।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending