Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी में कामयाब होगा वेस्टइंडीज : चंद्रपॉल

Published

on

Loading

पोर्ट एलिजाबेथ| वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने भरोसा जताया है कि कैरेबियाई टीम शुक्रवार से सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी करने में कामयाब होगी। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज को श्रृंखला के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार है।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम की बल्लेबाजी है। पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बवाजूद टीम फायदा नहीं उठा सकी और मध्य तथा निचला क्रम असफल रहा। दूसरी पारी में भी पूरी कैरेबियाई टीम केवल 80 मिनट में पवेलियन लौट गई। चंद्रपॉल ने हालांकि भरोसा जताया कि वेस्टइंडीज टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम की वापसी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

चंद्रपॉल ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका विश्व की शीर्ष टेस्ट टीम है। उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है। हमारी टीम युवा है और यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका है। मुझे लगता है कि जल्द ही ये खिलाड़ी मजबूती से वापसी करेंगे।” कैरेबियाई टीम को चंद्रपॉल और मार्लन सैमुएल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियो से भी बड़ी उम्मीदें होंगी। सैमुएल्स पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच चंद्रपॉल का 160वां अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending