Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत

Published

on

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत, एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी, एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

Loading

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत, एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी, एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी

ऋषिकेश। परिवहन विभाग ने आज ऋषिकेष से चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यात्रा निर्विघ्न हो इसके लिए पौराणिक भद्रकाली में पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में संचालित वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन तकनीकी जांच के बाद एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला की अगुवाई में विभागीय कर्मी भद्रकाली तिराहा स्थित भद्रकाली मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की। नारियल फोड़कर चारधाम यात्रा को दुर्घटनामुक्त रखने और यात्रा के सफल संचालन की कामना की। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय में चारधाम यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

सहायक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अरविंद यादव ने यात्रा में संचालित वाहन का तकनीकी परीक्षण किया। संपूर्ण जांच के बाद वाहन ओके होने पर वाहन मालिक रमेश चंद तिवारी को ग्रीन कार्ड जारी किया गया। ग्रीनकार्ड के मानकों के तहत: वाहन में आगे के दोनों टायर नए होने चाहिए; वाहन के वाइपर ठीक से काम करते हों; वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था हो; एलायमेंट, इंजन की स्थिति मानकों के अनुरूप हो; इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन ओके होना चाहिए। सहायक परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि यात्रा में संचालित स्थानीय वाहनों का ग्रीन कार्ड दो महीने के लिए और बाहरी वाहनों के ग्रीन कार्ड के लिए 15 दिन वैद्य होंगे। वैद्यता समाप्त होने पर चेक पोस्ट पर प्रवेश पत्र की प्रति दिखाने के बाद ही ग्रीन कार्ड का नवीनीकरण होगा। ग्रीन कार्ड के निर्धारित शुल्क हेतु भारी वाहन 400 रुपये, मीडियम वाहन 300 रुपये तथा हल्के वाहन 200 रुपये निर्धारित किया गया है। वाहनों की जांच के लिए तीर्थनगरी गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली में और बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन में दो चेक पोस्ट खोले जाएंगे। यहां प्रवर्तन दल की तैनाती होगी, जो वाहनों की सघन जांच करेंगे। इन चोक पोस्टों मे एक मई से कार्य शुरू हो जाएगा।

 

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद

Published

on

Loading

हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

Continue Reading

Trending