Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी पर भड़की कांग्रेस

Published

on

सूखा प्रभावित लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी, कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, सेल्फी टूरिज्म, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं

Loading

 

सूखा प्रभावित लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी, कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, सेल्फी टूरिज्म, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं

नई दिल्ली| महाराष्ट्र की जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे द्वारा सूखा प्रभावित लातूर क्षेत्र की यात्रा के दौरान ली गई सेल्फी की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां कहा, “सेल्फी टूरिज्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और महराष्ट्र सरकार की इस मानसिकता को दर्शाता है कि वह मराठवाड़ा की सभी समस्याओं का समाधान सेल्फी/आपदा/सूखा पर्यटन के रूप में देखती है।” चतुर्वेदी का यह बयान रविवार को मुंडे द्वारा ट्विटर पर डाली गई सेल्फी के बाद सामने आया, जो उन्होंने लातूर में जल संरक्षण के प्रयासों की समीक्षा के दौरान ली थी। मुंडे ने रविवार को ट्वीट किया, “बैराज मांजरा के साथ सेल्फी..लातूर के लिए एक राहत।”

उन्होंने ट्वीट किया, “जल संरक्षण का काम व्यापक पैमाने पर हो रहा है।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “मुंडे का यह काम सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है कि वह लोगों के लिए काम कम और दिखावा ज्यादा करना चाहती है। अपने कैबिनेट मंत्री के सेल्फी व आपदा (सूखा) पर्यटन पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बयां किया।” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि फडणवीस का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के पास ऐसे मंत्रियों की जवाबदेही को लेकर सवाल करने का कोई अधिकार ही नहीं है। चतुर्वेदी ने कहा, “इससे पहले, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने आपदा पर्यटन के लिए अपने लिए हेलिपैड बनवाने में हजारों लीटर पानी बर्बाद कराया।” उल्लेखनीय है कि मराठवाड़ा क्षेत्र इस साल भयंकर सूखे के दौर से गुजर रहा है और केंद्र सरकार ने लातूर जिले को पानी मुहैया कराने के लिए विशेष मालगाड़ियों की व्यवस्था की है।

नेशनल

कांग्रेस के इस बड़े नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ, लिखा- उनकी कृपा है जो उन्होंने मेरी मां के योगदान को याद किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पीएम मोदी की तारीफ की है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के एक इंटरव्यू में उनसे अपनी मां और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफ सुनने के बाद संदीप दीक्षित ने उनका आभार जताया है। उन्होंने पीएम मोदी के इंटरव्यू के एक हिस्से को शेयर करते हुए लिखा, हालांकि, हमारे राजनीतिक मतभेद बने हुए हैं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत कृपा है कि उन्होंने शीला दीक्षित और उनके योगदान को याद किया। मेरी मां और प्रधानमंत्री मोदी 12 वर्षों तक एक साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री रहे और अक्सर विभिन्न मंचों पर बातचीत करते थे। सार्वजनिक जीवन में ऐसा शिष्टाचार आवश्यक है।”

दरअसल, पीएम मोदी को इस इंटरव्यू में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद करते हुए कहते सुना जा सकता है। पीएम कहते हैं, ”एक और मुख्यमंत्री हैं, जो बहुत बड़ी बातें करते हैं, शीला दीक्षित को कितनी गालियां दी और कितना बदनाम किया था और मैं व्यक्तिगत रूप से शीला दीक्षित जी का सम्मान करने वाले व्यक्तियों में से हूं। लेकिन, उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह भी जीवन के आखिरी दिनों में उन्हें जिस तरह से बदनाम किया गया। मैंने उन्हें निकट से देखा है, ये बातें मेरे गले से नहीं उतरती हैं।”

बता दें कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी। पार्टी इस चुनाव में उसी के साथ गठबंधन करके तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली की वह सीट भी शामिल है, जहां से 2019 में खुद शीला दीक्षित पार्टी की उम्मीदवार थीं। चर्चा थी कि संदीप दीक्षित वहां पर अपनी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार वहां से टिकट दे दिया।

 

Continue Reading

Trending