Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

देहरादूनः चारो तरफ खुदाई, जीना हुआ मुहाल

Published

on

देहरादून, चारो तरफ खुदाई, जीना हुआ मुहाल, बलवीर रोड जीएमएस रोड इंजीनियर्स एनक्लेव समेत पांच दर्जन से अधिक कालोनियों में एक साल से खुदी हैं सड़कें

Loading

Balbir Road-2देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी और वादियों की नगरी देहरादून में इन दिनों चारों तरफ खुदाई चल रही है। गलियां, सड़कों और यहां तक मुख्य सड़कों में खुदाई ही खुदाई चल रही है। इस कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सीवरेज, फ्लाईओवर, पेयजल और केबल लाइन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा खुदाई की जा रही है। अहम बात यह है कि इन विभागों के बीच कोई भी तालमेल नहीं है। सभी मनमानी कर रहे हैं। एक ही सड़क को विभिन्न विभाग कई बार खोद रहे हैं। इस कारण पूरे शहर के लोग परेशान हैं।

बलवीर रोड जीएमएस रोड इंजीनियर्स एनक्लेव समेत पांच दर्जन से अधिक कालोनियों में एक साल से खुदी हैं सड़कें

शहर के जीएमएस रोड से सटी लगभग पांच दर्जन कालोनियों विगत एक साल से सीवरेज व पेयजल लाइन डालने का काम चल रहा है। यह कार्य एडीबी के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन एक साल बाद भी यहां न तो सीवरेज लाइन का कार्य पूरा हुआ और न ही पेयजल लाइन का। नतीजा यहां रोज हादसे होते हैं। लोगों ने एडीबी के दफ्तर पर धरने प्रदर्शन भी किये, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। कांवली रोड पर भी विगत एक माह से सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस रोड पर रोजाना पांच हजार वाहनों का आना-जाना है, लेकिन प्रशासन व निर्माणदायी संस्था इस कार्य को भी कछुवा गति से कर रही है। ऐसे में रोजाना सुबह शाम यहां जाम ही जाम की स्थिति रहती है। विजय पार्क एक्सटेंशन के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके चैहान का कहना है कि उनके विरोध प्रदर्शन के बाद गली के एक हिस्से को निर्मित कर दिया गया था लेकिन गत दिनों हुई बरसात में इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई। निर्मित सड़क के बीचोंबीच में दो बड़े गड्ढे हो गये हैं। इसी तरह से अन्य कालोनियों के भी हालात हैं। इस बीच बलवीर रोड पर भी खुदाई का काम शुरू हो गया है। यहां से भी आवाजाही प्रभावित हो रही है। निर्माणदायी संस्थाओं ने काम अधूरा छोड़ दिया है। ऐसे में हिमालय मोटर रैली की याद आ रही है। वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एडीबी के अपर सचिव सनमुगम ने कहा कि अप्रैल माह में अधिकांश सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

 

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending