Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तुर्की : विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई

Published

on

तुर्की की राजधानी अंकारा में कार बम विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगान

Loading

तुर्की की राजधानी अंकारा में कार बम विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगान

अंकारा| तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात किजिली चौक के पास विस्फोटकों से भरी कार में यह विस्फोट हुआ। स्वास्थ्य मंत्री मेहमेद मुएजीनोग्लू ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। मुएजीनोग्लू ने कहा कि घटनास्थल पर हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। ऐसी संभावना है कि इनमें से दो शख्स हमलावर हो सकते हैं। नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएनएन टर्क के मुताबिक, घायलों को अंकारा के दस विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

यह विस्फोट उस स्थान पर हुआ, जिसके आसपास दस बस स्टॉप हैं। राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगान ने लिखित बयान जारी कर इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “क्षेत्र में अस्थिरता की वजह से तुर्की आतंकवादियों के निशाने पर है।”  उन्होंने कहा, “देश के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम जीतेंगे।” सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने आतंकवादी हमले के बाद जॉर्डन की अपनी यात्रा टाल दी है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अंकारा में अक्टूबर 2015 के बाद यह तीसरा बड़ा विस्फोट है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने 10 अक्टूबर 2015 को अंकारा के रेलवे स्टेशन के पास एक शांति रैली में बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 17 फरवरी 2016 को अंकारा में सैन्य शटल को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया। इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और 81 घायल हो गए थे।

नेशनल

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुःख, दार्जिलिंग रवाना

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुःख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ट्रेन के लोको पायलट भी शामिल हैं। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे का कहना है कि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। हम बचाव अभियान को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंचनजंगा को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है। हमें 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी इसके कारण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है। मैं अनुमान लगा रहा हूं कि संभवतः यह इंजन ‘कवच’ (एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं थी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी।

 

Continue Reading

Trending